Agra News: खबरें आगरा की.......

दो दिन बाद पड़ सकती है कड़ाके की सर्दी
आगरा, 09 दिसंबर। मौसम विभाग ने दो दिन बाद जिले के मौसम में बदलाव का अनुमान लगाया है। दो दिन बाद कड़ाके की ठंड हो सकती है और तापमान दस डिग्री सेल्सियस से भी नीचे पहुंच सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को आगरा का अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहा और ये सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है।
फिलहाल सर्दी से राहत है। अभी तापमान सामान्य से ऊपर ही बना हुआ है। दिन में खिल रही धूप लोगों को अच्छी लग रही है। घर पर रहने वाले ज्यादातर लोगों का समय धूप में ही गुजर रहा है। मौसम विभाग के अनुसार दो दिन बाद आगरा का न्यूनतम तापमान आठ से नौ डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
____________________________
रामलीला पार्क जयपुर हाउस में सजेगा कीर्तन दरबार
आगरा, 09 दिसंबर। श्री गुरुनानक देव के प्रकाश पूरब को समर्पित कीर्तन दरबार रविवार 10 दिसंबर को सुबह नौ बजे से रामलीला पार्क, जयपुर हाउस में सजेगा। यह दरबार लोहामंडी, नया बांस, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा बाबा प्रीतम सिंह प्रमुख मुखी गुरुद्वारा गुरु का ताल के निर्देशन में सजाया जाएगा।
दरबार में लुधियाना से आ रहे वरिंदर सिंह, महिंदर पाल सिंह, हरजिंदर सिंह एवं रानी सिंह के नेतृत्व में स्त्री सिंह सभा द्वारा सुखमनी पाठ एवं गुरबाणी का पाठ, कीर्तन किया जाएगा। गुरु का अटूट लंगर बरसेगा। यह जानकारी प्रधान गुरनाम सिंह अरोरा, जसविंदर सिंह, दर्शन सिंह सलूजा, जसबीर सिंह, राजीव अरोरा, रोहित कत्याल ने दी।
____________________________
डा तिवारी ने पांचवीं बार जीता खिताब
आगरा, 09 दिसंबर। शहर के यूरोलॉजिस्ट और शूटिंग खिलाड़ी डा अरुण तिवारी ने भोपाल में चल रही 66वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
डा तिवारी का दावा है कि उन्होंने लगातार पांच बार राष्ट्रीय चैंपियनशिप में यह खिताब जीता। इसमें उनके कोच धीरज सिंह का मार्गदर्शन रहा।
________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments