Agra News: खबरें आगरा की......
आगरा, 07 दिसंबर। थाना डौकी क्षेत्र में एक महिला को नौकरी दिलाने का झांसा देकर सामूहिक दुराचार करने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला गुरुवार को थाना डौकी में इस शिकायत की तहरीर दी।
पीड़ित महिला का कहना है कि वह लगभग 15 दिन पूर्व कुण्डौल में चौराहे पर खड़ी थी। तभी एक व्यक्ति ने उसे नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया और अपना मोबाइल नंबर भी दिया। इसके बाद नौकरी को लेकर बातचीत होने लगी।
उस आदमी ने लगभग आठ दिन पूर्व महिला को नौकरी को लेकर बुलाया। वह कुण्डौल चौराहे पर खड़े होकर उस व्यक्ति का इंतजार करने लगी। इसके बाद वह व्यक्ति महिला को अपनी गाड़ी में लेकर इधर-उधर घुमाता रहा। इसके बाद कोल्ड स्टोरेज के पास खड़े पेड़ के बीच ले जाकर उसके साथ दुराचार किया तथा उसे धमकी दी गई कि अगर तूने किसी से कहा तो परिवार को मार दूंगा। इसके बाद आरोपी वीडियो कॉल कर महिला को उसे धमकियां देता था।
बीते छह अक्तूबर को वीडियो कॉल कर महिला को कुण्डौल बुलाया गया। व्यक्ति दूध की गाड़ी मैक्स में अपनी तीन साथियों के साथ महिला को घुमाता रहा और रात लगभग नौ बजे फतेहाबाद से पहले पैट्रोल पंप के पिछे तीनों साथियों ने महिला से बारी-बारी से दुराचार किया।
पीड़िता थाना डौकी में दिनभर अभियोग दर्ज कराने के लिए बैठी रही। वहीं इंस्पेक्टर डौकी रामपाल सिंह ने बताया कि कुण्डौल से सीसीटीवी फुटेज निकलवाकर मामले की छानबीन की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
________________________________
आगरा, 07 दिसंबर। शारदा वर्ल्ड स्कूल में लड़कों के छात्रावास में गुरुवार की सुबह आठ फीट लंबा अजगर घुस आया। हॉस्टल में अफरा-तफरी मच गई। वाइल्ड लाइफ एसओएस ने अजगर को रेस्क्यू किया।
शारदा वर्ल्ड स्कूल के बॉयज हॉस्टल की रसोई में अजगर बैठा था। गार्ड ने अधिकारियों को इसकी सूचना दी। आठ फुट लंबा अजगर गैर-जहरीली सांप की प्रजाति है। उसको वाइल्डलाइफ एसओएस टीम ने सुरक्षित रूप से पकड़ा और मानव बस्तियों से दूर जंगल में छोड़ दिया।
_________________________________
Post a Comment
0 Comments