Agra News: खबरें आगरा की.....

ताजमहल पर पर्यटकों की फोटो खींचने के लिए दो फोटोग्राफरों में विवाद
आगरा, 05 दिसंबर। ताजमहल परिसर में मंगलवार को पर्यटकों की फोटो खींचने के लिए दो फोटोग्राफरों में विवाद हो गया। दोनों के झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दोनों फोटोग्राफरों को अन्य साथियों ने शांत कराया। 
बताया जा रहा है कि दोनों फोटोग्राफर एक ही विदेशी पर्यटकों के ग्रुप का फोटो खींचना चाहते थे। दोनों ही उस ग्रुप को फोटो के लिए घेर रहे थे। विदेशी पर्यटकों के ग्रुप ने आपत्ति भी की, लेकिन दोनों फोटोग्राफरों ने नहीं सुनी। दोनों एक-दूसरे को धक्का देने लगे। बहस होने लगी। 
ताजमहल पर फोटोग्राफरों के लिए नियम बने हुए हैं। पिछले साल एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद आरके पटेल ने ऐसे पर्यटकों को चिन्हित कर उनके खिलाफ फोटोग्राफी नियमों की अवहेलना के तहत निर्देश दिए थे। फोटोग्राफरों को ताजमहल में फालतू बैठना और पर्यटकों से बात करना मना है। फोटोग्राफर पर्यटकों के साथ ही अंदर जा सकते हैं। फोटोग्राफर पर्यटकों से ताजमहल के अंदर प्रवेश करने से पहले ही सारी बातें तय करेंगे। जितना तय हुआ है, उतना काम करेंगे और साथ में ही बाहर आ जाएंगे।
एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद का कहना है कि रेड जोन को सीआईएसएफ द्वारा नियंत्रित किया जाता है। टूरिज्म पुलिस की वहां दखलंदाजी नहीं है। इस मामले की जानकारी मिली है, उचित कार्यवाही की जाएगी।
__________________________________
सिकंदरा चौराहे का निरीक्षण, यातायात नियमों का सख्ती से पालन होगा
आगरा, 05 दिसम्बर। शहर में नियमों के विपरीत चलने वाले वाहनों को लेकर यातायात पुलिस ने अधीनस्थों को कड़े निर्देश दिए। कहा गया कि शहर भर में सघन यातायात अभियान चलाया जाएगा। जिसमें उन सभी वाहनों पर लगाम लगाई जाएगी जो नियमों के विरुद्ध सड़क पर दौड़ रहे हैं।
मंगलवार को डीसीपी लाइन रवि कुमार, डीसीपी ट्रैफिक और एसीपी ट्रैफिक के साथ सिकंदरा चौराहे पर निरीक्षण करने पहुंचे। डीसीपी रवि कुमार ने अधीनस्थों को निर्देश दिए कि सिकंदरा चौराहे से गुरुद्वारा तक सड़क किनारे जहां भी 50 मीटर के दायरे में अतिक्रमण दिखेगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही चौराहे पर खड़े होने वाले ऑटो को 100 मीटर दूर खड़ा किया जाएगा, जिससे चौराहे पर जाम की स्थिति न पैदा हो। शहर में जहां भी ऑटो चालकों द्वारा नियमों की अनदेखी की जा रही है, उन पर चालान व अन्य कार्रवाई की जाएगी। सड़कों पर जहां भी अवैध रूप से वाहनों की पार्किंग की जा रही है उसे हटाया जाएगा। 
__________________________________
एविएशन, ट्रैवल, हॉस्पिटैलिटी एंड कस्टमर सर्विसेज में दी करियर की जानकारी 
आगरा, 05 दिसंबर। काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल, आगरा कॉलेज एवं फ्रैंकफिन इंस्टिट्यूट ऑफ़ एयर होस्टेस ट्रेनिंग के संयुक्त तत्वावधान में छात्र-छात्राओं हेतु करियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्य वक्ता दीपक राघव ने बताया कि छात्र-छात्राओं को निश्चित करना होगा कि उनका लक्ष्य क्या है और किस समय तक उस लक्ष्य की प्राप्ति करनी है। अवसर मिलने पर जो व्यक्ति तैयार है वही उस अवसर का लाभ उठा पता है।
डॉ सुनीता गुप्ता (अर्थशास्त्र) , डॉ सुनीता गुप्ता (भौतिकी), डॉ रचना सिंह मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ यशस्विता चौहान एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ शांदा जाफरी ने किया गया। कार्यक्रम में डॉ अंशु चौहान, डॉ. रीता निगम, डॉ सुनीता द्विवेदी, डॉ अल्पना ओझा, डॉ दीपाली सिंह, डॉ डी पी सिंह, डॉ गौरव प्रकाश, डॉ. जावेद, डॉ. अनिल कुमार, डॉ दीप्ति उपस्थित रहे।
__________________________________
न्यायाधीश ने नाराजगी जताई तो टोल प्लाजा पर हुई कार्रवाई
आगरा, 05 दिसंबर। यमुना एक्सप्रेसवे के खंदौली टोल प्लाजा स्थित कैंटीन के सुलभ शौचालय में गंदगी मिलने पर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ने कंट्रोल रूम में शिकायत की तो हड़कंप मच गया। एक्सप्रेसवे अथारिटी ने जहां सफाई के लिए टीम दौड़ाई तो पुलिस ने कैंटीन मैनेजर और दो कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया। 
प्रयागराज हाईकोर्ट के जस्टिस गत शनिवार को आगरा से नोएडा की तरफ जा रहे थे। वह खंदौली टोल प्लाजा पर टॉयलेट करने रुके। सुलभ शौचालय पहुंचे तो गंदगी देखकर शिकायत कमांड कंट्रोल रूम से की। इस पर एक्सप्रेसवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। टोल प्लाजा से अफसर और कर्मचारी दौड़े हुए सुलभ शौचालय पहुंचे। टीम ने सफाई कराई। आसपास के इलाके को भी चमका दिया। इधर, थाना खंदौली पुलिस को कार्रवाई के लिए आदेश मिले। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने कैंटीन मैनेजर सहित तीन कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया। उनसे व्यवस्था को लेकर पूछताछ की गई। कर्मचारियों ने बताया कि सुलभ शौचालय की देखरेख टोल अथॉरिटी के पास है। शौचालय में साफ सफाई के साथ खराब नल को भी आनन-फानन में बदलवा दिया गया। बाद में पुलिस ने पूछताछ करके कर्मचारियों को छोड़ दिया। एसीपी एत्मादपुर सौरभ सिंह ने बताया कि सुलभ शौचालय का एक स्लैब व नल टूटा मिला था। उच्च न्यायालय के जस्टिस ने नाराजगी व्यक्त की थी। शिकायत आने पर स्लैब व नल को सही करा दिया गया है।
__________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments