Agra News: खबरें आगरा की.....
आगरा, 31 दिसंबर। जिले में शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने सभी विद्यालयों में अवकाश दो जनवरी तक बढ़ाने के आदेश दिए हैं। अब सभी नर्सरी से 12 तक के राजकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त, परिषदीय और समस्त बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों में 2 जनवरी तक अवकाश रहेगा। यह आदेश स्कूलों के साथ साथ आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भी हैं। जिलाधिकारी द्वारा 28 दिसंबर को नर्सरी से 12वीं तक के सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों के अवकाश की घोषणा की गई थी। जिसके बाद बढ़ती ठंड और शीत लहर को देखते हुए 29 और 30 दिसंबर को भी अवकाश घोषित कर दिया गया।
____________________________________
आगरा, 31 दिसंबर। हजरत निजामुद्दीन से मुंबई जा रही राजधानी एक्सप्रेस में शनिवार को प्राथमिक उपचार किट नहीं मिली। किट न मिलने से परेशान यात्री ने डीआरएम आगरा के एक्स अकाउंट पर मदद मांगी।
हजरत निजामुद्दीन से राजधानी एक्सप्रेस समय पर रवाना हुई। ट्रेन के रवाना होने के कुछ देर के बाद यात्री विकास राय ने डीआरएम आगरा के एक्स अकाउंट पर मदद मांगी। विकास ने लिखा कि ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक साथी का पैर मुड़ गया। यात्री कोच नंबर बी-4 की सीट नंबर चार पर सफर कर रहा था। ट्रेन सहायक से किट की मांग की गई लेकिन सहायक ने किट न होने की बात कही। यात्री के पैर में दर्द है। संभव है कि पैर टूट गया हो। दर्द से कराहते यात्री को रास्ते भर में कोई मदद नहीं मिली। शनिवार को यह ट्रेन चार घंटे की देरी से रात साढ़े दस बजे आगरा कैंट स्टेशन पहुंची। जब जाकर मदद मिल सकी। राजधानी एक्सप्रेस में जिस तरीके से प्राथमिक उपचार किट नहीं थी। इससे रेलवे के इंतजाम को लेकर सवालिया निशान लग रहे हैं।
कोहरे की मार के चलते दिल्ली-आगरा-झांसी रेल खंड में लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेनें पांच से दस घंटे तक लेट चल रही हैं। इससे भी यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
____________________________________
आगरा, 31 दिसंबर। रविवार को शाहदरा वार्ड- 55 मे मौलाना अब्दुल कलाम आजाद पार्क पर कांग्रेस सेवा दल के स्थापना दिवस पर ध्वज वंदन कार्यक्रम सेवादल अध्यक्ष चौधरी सचिन यादव के नेतृत्व में किया गया।
सर्वप्रथम कांग्रेस सेवादल के संस्थापक डॉ. नारायण सुब्बाराव हारदिकर के चित्र पर उपस्थित व्यक्तियों द्वारा माल्यार्पण किया गया। क्षेत्रीय वरिष्ठ नागरिक वशीर अब्बासी द्वारा ध्वज फहराया गया। वक्ताओं ने राजनीतिक हालात पर चिन्ता व्यक्त की।
वक्ताओं में जिला प्रवक्ता अनुज शिवहरे, सौरभ शर्मा, प्रदीप चंसोलिया, यामीन कादरी, इंजीनियर बसंत लाल, चौधरी बच्चू सिंह, हाजी सलीम कुरैशी, अभितोष प्रधान, फरदीन कादरी, अब्दुल रहीम, हरेन्द्र कुमार, कैलाश पलवर, प्रदीप चौरसिया, सुनील कुमार निगम, संजय पंडित, गौरव कश्यप, पीयूष बंसल, जितेंद्र अग्रवाल आदि शामिल थे।
____________________________________
आगरा, 31 दिसंबर। शीतो रियू कराते स्कूल ऑफ इंडिया द्वारा कराते चैंपियनशिप का आयोजन पिछले दिनों फरीदाबाद में किया गया।
प्रतियोगिता में जापान से ग्रैंड मास्टर मिनोरू कानाज़ावा, नेपाल से राजू महाराजा, सेंसेई लाल दारदा और चीफ इंस्ट्रक्टर सेंसेई अशोक दारदा उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में आगरा के चयनित खिलाड़ियों को भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजा गया।
आगरा से सैंट क्लेयर्स के छात्रों ने 2 गोल्ड, 2 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल जीते और आगरा स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन के चेयरमैन माइकल ली को गेस्ट ऑफ ऑनर ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
प्रियांशी सिंह गोयल काता एवं कुमिते में स्वर्ण पदक की विजेता रही। अरुणाश गहलोत और कौशिक सैमसन रजत पदक विजेता रहे। कौटिल्या राज, आरव सोलंकी, अलीना खान और दक्ष सिंह सिकरवार कांस्य पदक विजेता रहे। सभी खिलाड़ियों को प्रिंसिपल फादर सनी कोटूर, सिस्टर लिस्सी एवं सिस्टर एनी ने बधाई दी।
____________________________________
____________________________________
Post a Comment
0 Comments