Agra News: खबरें आगरा की....

डा. माया श्रीवास्तव ने शहीदों की वधुओं के लिए दिया एक लाख रुपये का चेक 
आगरा, 30 दिसंबर। रोटरी क्लब ऑफ आगरा नॉर्थ के नववर्ष कार्यक्रम में क्लब की सदस्या डा. माया श्रीवास्तव ने देश के शहीदों की वीर वधुओं के सहायता के लिए एक लाख रुपये का चेक जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कमांडर प्रणय रावत को भेंट किया।
डा. माया श्रीवास्तव विगत 6-7 वर्षों से एक लाख रुपये का चेक सैनिकों की वीर वधुओं की मदद के लिए देती रहीं हैं। कमांडर प्रणय रावत ने डा. माया श्रीवास्तव की प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया। इस दौरान उनके पति डा अश्वनी श्रीवास्तव भी साथ थे। डा.माया श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को भी दान देने के लिए प्रेरित किया। 
रोटरी क्लब आफ आगरा नॉर्थ के अध्यक्ष डा. पी एन अस्थाना ने कमांडर प्रणय रावत को क्लब की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया।
______________________________________
ताजगंज में सौ मीटर के बीच दस दुकानों में चोरी
आगरा, 30 दिसम्बर। ताजगंज क्षेत्र के नंदा बाजार और गल्ला मंडी में 100 मीटर के अंदर चोरों ने शुक्रवार की आधी रात को दस दुकानों के ताले तोड़ दिए।
नंदा बाजार में सत्तर प्रतिशत से अधिक सराफा की दुकान हैं। वहां सीसीटीवी लगे होने के कारण चोरों ने सराफा की दुकानों को निशाना नहीं बनाया। लेकिन चोर महावीर राठौर की परचूनी की दुकान से ताले तोड़कर वहां से तेल और मसाले ले गए। अरोड़ा हार्डवेयर की दुकान के ताले तोड़कर वहां से दस हजार रुपये और पेंट आदि सामान ले गए। आज शनिवार सुबह दुकानदारों को घटना का पता चला तो उनमें आक्रोश फैल गया।
नंदा बाजार में करीब दो सौ मीटर के अंदर दर्जनों दुकान हैं। सुबह व्यापारी दुकान खोलने पहुंचे तो एक साथ दस दुकानों के ताले टूटे मिले। किराना दुकानदार सिंह राठौर के यहां से 80 हजार रुपये का सामान चोर ले गए। इसके अलावा बुलबुल किराना स्टोर, यादव साड़ी सेंटर, अरोड़ा हार्डवेयर समेत दस दुकानों को निशाना बनाया। 
क्षेत्र के व्यापारी नेता राजेश राठौड़ ने बताया कि आसपास शराब की दुकान होने के चलते अराजक तत्व सक्रिय रहते हैं। पूर्व में भी इस बाजार में चोरियां हो चुकी हैं। पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की जा चुकी है। एक साथ दस दुकानों के ताले टूटने से व्यापारियों में आक्रोश दिखा। मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरियाें के जल्द पर्दाफाश का आश्वासन दिया। इसके बाद व्यापारी शांत हुए।
______________________________________
1.65 करोड़ रुपये बकाया होने पर पेसिफिक मॉल सील
आगरा, 30 दिसंबर। वित्तीय वर्ष की अंतिम तिमाही में नगर निगम ने हाउस टैक्स के बकायेदारों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। इसी के तहत शुक्रवार को नगर निगम की टीम ने बड़े बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई की। शहर में सबसे पहले बने पेसिफिक मॉल को सील कर दिया गया है। 
फतेहाबाद मार्ग पर जब यह मॉल बना था तो यहां कई नामचीन ब्रांड के शोरूम के साथ ही मल्टीप्लेक्स भी था। मगर, पेसिफिक मॉल ज्यादा समय तक चल नहीं सका। पेसिफिक मॉल पर 1.65 करोड़ रुपये का बकाया होने पर नगर निगम की टीम ने मॉल को सील कर दिया।
इसके साथ ही ताजगंज जोन में नगर निगम की टीम ने हरीओम दीक्षित के भवन पर आठ लाख रुपये हाउस टैक्स बकाया होने पर उसे सील कर दिया गया। हरीपर्वत जोन में सुकेश अग्रवाल के आरिफ आटो पर छह लाख रुपये बकाया होने पर सील किया गया, छत्ता जोन में रानी गुप्ता पर हउस टैक्स का 1.65 लाख रुपये बकाया था, उनके भवन को सील कर दिया गया। इसके साथ ही सात भवन स्वामियों से 13 लाख रुपये जमा कराया गया।
______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments