Agra News: खबरें आगरा की........

राधास्वामी सत्संग हुज़ूरी भवन में विशेष सत्संग महोत्सव शुरू
आगरा, 03 दिसंबर। राधास्वामी सत्संग, हुज़ूरी भवन, पीपल मंडी में रविवार को विशेष सत्संग महोत्सव का आरंभ हुआ। मत के द्वितीय आचार्य हुज़ूर महाराज की समाध पर विशेष आरती सत्संग हुआ जिसमे बड़ी संख्या में सत्संगी शामिल हुए। 
यह सत्संग महोत्सव सात दिसंबर तक मनाया जायेगा। मत के तृतीय आचार्य परम पुरुष पूरन धनी लालाजी महाराज का भंडारा चार दिसंबर को मनाया जायेगा। दादाजी महाराज की पवित्र रज उनकी नवनिर्मित समाध पर पांच दिसंबर को प्रतिस्थापित की जायेगी। द्वितीय आचार्य हुज़ूर महाराज का 125वाँ भण्डारा दिनांक छह और सात दिसंबर को मनाया जायेगा। 
_________________________________
प्रिल्युड में हुई अंतर्विद्यालयी संगीत प्रतियोगिता 
आगरा, 03 दिसंबर। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के अध्यापक रहे अभिषेक मिश्रा की स्मृति में अभिक्षेत्र नामक अंतर्विद्यालयी संगीत प्रतियोगिता का रविवार को विद्यालय परिसर में किया गया, जिसमें साउंडिलीशियस  (गायन) तथा नाद (वादन) नामक दो प्रतियोगिताएंँ आयोजित की गईं।
शहर के कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया एवं अपनी प्रतिभा से श्रोतागणों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 
नाद (वादन) प्रतियोगिता में सेंट सी.एफ. एंड्रयूज स्कूल से अनमोल शर्मा व दिव्यांशी चौहान ने प्रथम, एस.एस. कॉन्वेंट से शैज़ान खान व फैज़ान खान ने द्वितीय तथा कर्नल ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल से ऋषभ भारद्वाज व यश चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। साउंडिलीशियस (गायन) प्रतियोगिता में कर्नल ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल से रिया बोरा ने प्रथम, सैंट एंड्रयूज से संध्या कुमारी ने द्वितीय एवं गणेश राम नागर सीनियर बालिका विद्या मंदिर से सेजल श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अनमोल शर्मा को सर्वश्रेष्ठ वादक की उपाधि से सम्मानित कर नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने भी माही इंटरनेशनल से हर्षिता तोमर को मधुर आवाज़ के लिए नकद पुरस्कार प्रदान किया।
_________________________________
डीपीएस में हुआ वार्षिक खेल समारोह
आगरा, 03 दिसंबर। दयालबाग स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल समारोह में विद्यार्थियों ने खेल सम्बन्धी अनेक प्रतियोगिताओं में अपना दम दिखाया। खेल महोत्सव का शुभारम्भ अंतर्राष्ट्रीय पैराशूटर सोनिया शर्मा ने किया एवं नन्हें छात्रों द्वारा द्वारा परेड की सलामी ली। 
छात्रों ने खेल समारोह की शुरुआत शानदार मार्च पास्ट ड्रिल के साथ की। छात्रों ने ड्रिल का शानदार प्रदर्शन करके कार्यक्रम का आगाज किया। विद्यार्थियों ने विविध दौड़ों में हिस्सा लिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने स्केटिंग और योग की विभिन्न मुद्राओं के माध्यम से स्वस्थ जीवन का संदेश दिया। विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने मैडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। विद्यालय प्रभारी निधि सिंह ने छात्रों के प्रदर्शन की प्रशंसा की।
_________________________________
शेर सिंह इंटर कॉलेज में हुई कबड्डी प्रतियोगिता
आगरा, 03 दिसंबर। ऑल स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित अस्वा ओलंपिक गेम्स 2023 के अन्तर्गत शेर सिंह इंटर कॉलेज में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। भाजपा नेता भूपेन्द्र सिंह इंदौलिया व असवा के प्रदेश संगठन मंत्री करण चौधरी ने कार्यक्रम की शुरुआत की।
प्रतियोगिता में कई विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने  प्रतिभाग किया। सीनियर वर्ग में ठाकुर शेर सिंह इंटर कॉलेज के छात्र विजेता व बालमुकुन्द इण्टर कॉलेज के छात्र उपविजेता रहे तथा तीसरे स्थान पर ज्ञान इंटर कॉलेज के छात्र रहे। जिलाध्यक्ष सचिन शर्मा ने बताया कि अस्वा द्वारा प्रत्येक रविवार को एक गेम का आयोजन होगा। उसी कड़ी में 10 दिसम्बर को गेंदालाल इंटर कॉलेज सिकंदरा में रस्साकशी का आयोजन होगा। इस बार अस्वा ओलंपिक में लक्कीं ड्रा में प्रथम पुरस्कार साइकिल छात्र अरुण  को दी गई।
_________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments