Agra News || खबरें आगरा की....

जयपुर हाउस में ट्रकों की आवाजाही कब रुकेगी?
आगरा, 29 दिसम्बर। जयपुर हाउस कालोनी निवासी डा कुशल सिंह ने जिला प्रशासन से कालोनी में ट्रकों की आवाजाही और पार्किंग पर रोक लगाने की मांग की है। 
डा कुशल सिंह का कहना है कि विगत बुधवार की देर रात्रि कालोनी में घर के बाहर खड़ी उनकी कार पर एक ट्रक आरजे 52 जीबी 3468 ने बिजली के खंभे को टक्कर मार कर गिरा दिया जिससे कार को काफी क्षति पहुंची। पास में खड़े जानवर भी चोटिल हो गए।
उन्होंने कहा कि रात के समय स्ट्रीट लाइट जल रही थी खंभे के गिर जाने से बिजली के तार जमीन पर आ गए जिससे किसी को भी जीवन की हानि हो सकती थी। ट्रक ड्राइवर ने टक्कर मारने के बाद वहां से भागने की कोशिश की लेकिन कॉलोनी के लोगों ने ट्रक को रोक लिया और तुरंत टोरंट पावर व पुलिस को सूचना दी।
डा. कुशल सिंह ने कहा कि इस तरह की घटनाएं आए दिन जयपुर हाउस कॉलोनी में होती रहती हैं, जिसकी ओर प्रशासन का ध्यान नहीं जाता है। किसी बड़े हादसे से पहले ही इन ट्रकों की आवाजाही पर रोक लगाई जाए।
___________________________________
लैदर सेक्टर के विकास को अनेक कदम 
आगरा, 29 दिसम्बर। होटल पीएल पैलेस में बुधवार को आगरा परिक्षेत्र के निर्यात को प्रोत्साहन के उद्देश्य से एक निर्यात जागरूकता सम्मेलन का आयोजन कार्यालय विदेश व्यापार महानिदेशालय कानपुर, फेडरेशन आँफ इंडियन एक्सपोर्टस, जिला उद्योग केन्द्र एवं सीएलई द्वारा निर्यात बंधु योजना के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यालय विदेश व्यापार महानिदेशालय कानपुर के संयुक्त डीजीएफटी अमित कुमार, जॉइंट कमिश्नर इंडस्ट्री अनुज कुमार, एफमेक के अध्यक्ष पूरन डावर, नेशनल चेंबर के अध्यक्ष राजेश गोयल, फियो की मैनेजिंग कमेटी के सदस्य और एफमेक उपाध्यक्ष गोपाल गुप्ता, हस्तशिल्प निर्यातक संघ (एचईए) के अध्यक्ष रजत अस्थाना, ईसीजीसी के शाखा प्रबंधक आशीष वर्मा ने संयुक्त रूप से किया।
मुख्य वक्ता संयुक्त महानिदेशक विदेश व्यापार महानिदेशालय, कानपुर अमित कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में आगरा से निर्यात 6313 करोड़ रुपये रहा, जिसमें आगरा में चमड़े से बने जूतों का निर्यात 3,200 करोड़ से अधिक और पत्थर से बने हस्तशिल्प उत्पाद 329 करोङ है। हाल ही में भारत सरकार ने लेदर सेक्टर के विकास के लिए अनेक उल्लेखनीय कदम उठाये है। जिसमें डूयूटी ड्रा बैक पर वृद्धि और निर्यातकों के लिए वाणिज्य मंत्रालय की विशेष स्कीम एडवांस आर्थोराईजेशन में तैयार चमडा़ सहित सारे इनपुट ड्यूटी पे किये बिना, आयात करना शामिल है। एडवांस आर्थोराईजेशन को योजना के मापदंडों के तहत निर्यातकों के अनुकूल बनाया गया है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राकेश कुमार, सहायक महानिदेशक विदेश व्यापार, कानपुर, आलोक कुमार फियो, आशीष वर्मा शाखा प्रबंधक, ई.सी.जी.सी. एवं आर.के शुक्ला सहायक निदेशक, सीएलई मौजूद रहे।
___________________________________
जमीन नहीं बेचने पर नाती ने बाबा को गोली मारी
आगरा, 29 दिसंबर। खंदौली थाना क्षेत्र के ग्राम नाई की सराय में नाती ने जमीन नहीं बेचने पर बाबा को गोली मार दी और फरार हो गया। बुजुर्ग को गंभीर घायलवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
खंदौली के नाई की सराय निवासी 80 वर्षीय यशपाल के दो बेटे सत्यवीर और अत्यविर हैं। सत्यवीर अपने परिवार के साथ सादाबाद रहता है जबकि अत्यविर नाई की सराय में ही रहता है। सत्यवीर की लड़की की शादी होनी है। इसके लिए उसने अपने पिता से खेत बेच कर पैसे मांगे थे, लेकिन पिता ने खेत बेचने से इंकार कर दिया जिससे नाराज सत्यवीर के बेटे राजू ने अपने बाबा यशपाल को गोली मार दी। गोली लगने से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। बुजुर्ग को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। 
___________________________________
ताजमहल में बायोलॉजिकल हमले का मॉक ड्रिल 
आगरा, 29 दिसम्बर। ताजमहल परिसर में पहली बार शुक्रवार को बायोलॉजिकल हमले की मॉक ड्रिल की गई। एनडीआरएफ, सीआईएसएफ, ताज सुरक्षा पुलिस और ताजगंज पुलिस के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। यह मॉक ड्रिल करीब एक घंटे तक चली।
एनडीआरफ गाजियाबाद के सेकंड इन कमांड राजेंद्र जोशी ने बताया कि ताजमहल पर मॉकड्रिल की गई। जिसमें एक सीन बनाया गया था कि लोगों में भगदड़ मचाने के लिए किसी विद्रोही या आतंकवादी ने एक बॉक्स छोड़ दिया, जिसमें से एक गैस निकल रही थी। उस गैस को रोकना, आसपास की जगह को सुरक्षित करना और मरीज को सुरक्षित बाहर निकालना है, इस उद्देश्य से यह मॉक ड्रिल की गई थी। ताजमहल के पूर्वी गेट पर मॉकड्रिल करने वाली एनडीआरएफ की टीम इससे पहले तुर्की में रेस्क्यू ऑपरेशन करने के लिए जा चुकी है।
___________________________________







ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments