Agra News: खबरें आगरा की......
आगरा, 28 दिसम्बर। बैंक ऑफ इंडिया पेंशनर एवं रिटायर एसोसियेशन की गुरुवार को हुई आम सभा में पेंशन अपडेशन की मांग रखी गई।
दयालबाग रोड स्थित होटल विजय विलास में हुई सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष पी के शर्मा ने कहा कि सेवानिवृत कर्मचारियों का पेंशन अपडेट आरबीआई कर्मचारियों की तरह द्विपक्षीय समझौते के साथ होना चाहिए। कर्मचारियों को मिलने वाली पेंशन का असर न सरकारी बजट और न ही बैंक के लाभ पर पड़ता है। कर्मचारियों को पेंशन उनके द्वारा बैंक सेवा में दिए गए अंशदान से की जाती है। बैंकों के पास पर्याप्त फंड है जिसके आधार पर पेंशन अपडेशन की मांग न्याय उचित है।
मंत्री अमरदीप कौशिक ने सेवानिवृत कर्मचारियों की मेडिकल बीमा की राशि प्रत्येक वर्ष बढ़ा दी जाती है। बैंकों को इसमें अपना अंशदान देकर पेंशनर को राहत देनी चाहिए।
सभा में आगरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद जनपद के सदस्यों ने भाग लिया। सभा में हरेश चंद्र मंगल, जगननाथ साहू, ए के शर्मा, उमा सिन्हा, मनोज श्रीवास्तव, कैप्टन एस के रावत आदि उपस्थित रहे।
____________________________________
आगरा, 28 दिसम्बर। उत्तर प्रदेश स्वर्णकार समाज एवं ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा 12 जिलों में निकाली जा रही स्वाभिमान सद्भावना यात्रा के प्रथम चरण का विश्राम गुरुवार को ताजनगरी में हुआ।
इस दौरान प्रदेश चेयरमैन सुशीला चौहान के निवास पर विशिष्ट पदाधिकारियों ने यात्रा के दूसरे चरण की रूपरेखा पर विचार विमर्श किया। वक्ताओं ने कहा कि स्वर्णकार सद्भावना यात्रा समाज में एक नई पहचान और नयी ऊर्जा चेतना का संचार करेगी।
यह यात्रा समाज हितार्थ, एकता, अखंडता, राजनीतिक दलों में भागीदारी, शिक्षा, संस्कार, संस्कृति, नारी सशक्तीकरण जैसे मुद्दों को लेकर निकाली जा रही है।
____________________________________
आगरा, 28 दिसम्बर। पंजाब सरकार में ऊर्जा एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री हरभजन सिंह गुरुवार को गुरुद्वारा गुरु का ताल पहुंचे। वे पंजाब से 100 से अधिक यात्रियों का जत्था लेकर देश भर के विभिन्न गुरुद्वारों के दर्शन के लिए निकले हुए हैं।
महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित हजूर साहिब से यात्रा कर लौटते हुए हुए यहां गुरु तेग बहादुर साहिब के स्थान गुरुद्वारा गुरु का ताल पहुंचे। तीर्थ यात्रियों के साथ-साथ उनका पूरा परिवार भी साथ चल रहा है। उन्होंने दरबार साहिब में माथा टेका व लंगर प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान गुरुद्वारा गुरु का लाल के जत्थेदार बाबा अमरीक सिंह वह ग्रंथि टीटू सिंह मौजूद रहे।
शाम को वे सिख समाज के साथ रूबरू हुए। उपेंद्र सिंह लवली के निवास पर शहर की प्रमुख सिख संस्थाओं व प्रबुद्ध जनों के साथ उन्होंने मुलाकात की और सभी को अमृतसर का दरबार साहिब में माथा टेकने के लिए आमंत्रित भी किया। उन्होंने गुरु तेग बहादुर साहिब के 350 वे शहीदी दिवस पर हो रहे कार्यक्रमों की जानकारी भी ली।
____________________________________
आगरा, 28 दिसंबर। जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई जिला वाणिज्य बंधु सीमित की बैठक में व्यापारीयों ने अपने- अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा।
बैठक में बेलनगंज रेलवे पुल पर लाइट की व्यवस्था, आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन के दरेसी वाले गेट को खोलने की मांग की गई। पारस पर्ल्स के पास गंगाजल के लिये खोदी गयी लाइन को अभी तक नहीं भरे जाने की शिकायत भी की गई। इसके अलावा बेलनगंज, लुहार गली, खेरागढ़ मंडी और कमला नगर की समस्याओं को भी रखा गया। जिलाधिकारीणे सभी समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
बैठक में नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल, एडीएम वित् एवं राजस्व यशवरधन श्रीवास्तव, एसीपी छता आरके सिंह, एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद और व्यापारी नेता जय पुरसनानी, रमनलाल गोयल, संदीप गुप्ता, राकेश बंसल, कन्हैया लाल राठौड़, संजय अरोरा, सुशील नोतनानी, इब्राहिम गोरी आदि उपस्थित रहे।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments