Agra News: खबरें आगरा की.....
आगरा, 24 दिसंबर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में सोमवार 25 दिसंबर को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मस्थली बटेश्वर में हेलीकाप्टर सेवा का शुभारंभ करेंगे। कल ही वाजपेयी की जयंती भी है और मुख्यमंत्री इस अवसर पर 100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।
इन परियोजनाओं में बटेश्वर में 101 शिव मंदिरों के सौंदर्यीकरण के साथ ही घाटों का सौंदर्यीकरण शामिल है।
सीएम योगी बटेश्वर से आगरा, मथुरा, नोएडा के लिए हेलीकाप्टर सेवा का शुभारंभ करेंगे। हेलीकाप्टर सेवा के लिए राजस एयरोस्पोटर्स कंपनी से 30 साल का करार किया गया है। आगरा में इनर रिंग रोड पर एत्मादपुर में पांच करोड़ रुपये से बने हेलीपोर्ट से हेलीकाप्टर उड़ान भरा करेंगे और ताजमहल सहित आगरा का दर्शन कराएंगे। आगरा से ही हेलीकाप्टर मथुरा, गोवर्धन और नोएडा जा सकेंगे, इसके लिए अभी किराया निर्धारित नहीं हुआ है।
___________________________________
आगरा, 24 दिसंबर। डिफेंस कॉलोनी के क्रीड़ांगन में रविवार को खेल मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ अध्यक्ष राजीव डिफेंस कॉलोनी यूथ वेलफेयर सोसाइटी तथा महामंत्री बंटी यादव ने संयुक्त रूप से किया।
द्विदिवसीय मेले में 10 वर्षीय 14 वर्षीय 17 वर्षीय तथा ओपन महिला व पुरुष वर्गों की प्रतियोगिताएं खेली जाएंगी। बालिका वर्ग में जलेबी दौड़ 10 वर्षीय वर्ग में शगुन प्रथम, प्रिया द्वितीय, अनु यादव तृतीय रही। तीन टांग दौड़ में पीयू गौर प्रथम, यशिका यादव द्वितीय, पलक यादव तृतीय रही। साइकिल दौड़ में हिमांशी कुशवाहा प्रथम, रानी कुशवाहा द्वितीय तथा परी कटारा तृतीय रही। 10 वर्षीय बालकों में तीन टांग दौड़ आरव यदुवंशी तथा शौर्य यदुवंशी प्रथम, धनुष कुमार व सूर्य सोलंकी द्वितीय, अजय कुमार व कृष्ण शर्मा तृतीय रहे। जलेबी दौड़ में कृष्ण प्रथम, अंश सिकरवार द्वितीय, अजय कुमार तृतीय रहे। साइकिल दौड़ में तनिष्क प्रथम, धीरज कुमार द्वितीय, सिद्धार्थ सिंह तृतीय रहे। संचालन के पी सिंह यादव ने किया। निर्णायक दिलीप शर्मा, अजय कुमार सिंह, उपेंद्र कुशवाहा, पवन कुमार, विशेष दीक्षित थे।
___________________________________
आगरा। अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के तत्वावधान में एकादशी उद्यापन उपसमिति द्वारा सातवाँ सामूहिक एकादशी उद्यापन पंचकुईयाँ स्थित माथुर वैश्य भवन हुआ। इसमें 60 यजमानों ने भाग लिया।
विशिष्ट अतिथि पूर्व पार्षद विमल गुप्ता थे। संयोजिका शालिनी मनोज गुप्ता, राष्ट्रीय महामंत्री सुनील गुप्ता, केंद्रीय महिला मंडल अध्यक्षा दीपिका प्रवीण गुप्ता, विनोद कोठिया, दिनेश गुप्ता, कमल प्रकाश गुप्ता, शालिनी गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे। शाम को भजन संध्या का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में पूनम, मंजू, नीरा, अंजनी अंजू, विजय, संगीता, उर्मि, साधना, रीना, उषा, शशी, अंजना, मोनिका, विजय, संगीता, मोरा, शालिनी, शोभा, पदमा, कल्पना, संध्या, सीमा, राजेश, अनुपम, प्रदीप, सतीश, राकेश, नीरज, संगीता कोठिया ने भाग लिया।
___________________________________
आगरा, 24 दिसंबर। परशुराम विप्र जागृति ट्रस्ट द्वारा बसंत गार्डन (हलवाई की बगीची) पर रविवार को रोजगार मेले में एयरटेल, पेप्सी, वोडाफोन, जियो, महेंद्रा जनरेटर, एल आई सी, कालका जी टोल प्लाजा आदि 15 कंपनियों ने प्रतिभाग किया। अध्यक्ष मनोज पांडेय ने बताया कि मेले में लगभग 200 युवक, युवतियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि मेले में केवल बेरोजगारों का पंजीकरण किया गया। कितने लोगों को रोजगार मिल पाएगा, इस बारे में कम से कम दस दिन बाद पता लगेगा।
मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी राहुल चतुर्वेदी और अध्यक्ष मनोज पांडेय ने किया। अध्यक्षता जुगल किशोर शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि सेवा योजन कार्यालय के सीनियर सुपरिटेंडेंट तरुण प्रकाश शर्मा पुरातत्व विभाग के तरुण दत्त शर्मा थे।
विकास शर्मा, संजय शर्मा, लक्ष्मीकांत शर्मा, ललित नारायण शर्मा, आनंद शर्मा, राजीव उपाध्याय ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन अनिल मुद्गल ने किया।
___________________________________
आगरा, 24 दिसंबर। सिख यूथ वेलफेयर ऑर्गेनाइज़ेशन रविवार को 23 नंबर कोठी, पुलिस कमिश्नर आवास के पास लगाए गए रक़्तदान शिविर में 68 दाताओं ने अपना रक्तदान किया।
गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादों और माता गुजर कौर की शहादत को समर्पित यह शिविर हर वर्ष मानव सेवा ब्लड कैम्प के सहयोग से लगाया जाता है।
शिविर में बाबा प्रीतम सिंह ने आशीर्वाद दिया। चर्चित गौड़ (उपाध्यक्ष आगरा विकास प्राधिकरण), दमन सिंह (सीओ कंटोमेंट बोर्ड), डा पंकज महेंद्रू , कंवलदीप सिंह और आलोक शंकर मुद्ग़ल ने रक़्तदाताओं का हौसला अफजाई की। अतिथियों का स्वागत परमजीत सिंह मक्कड़, राना रंजीत सिंह, अरविंद पाल सिंह चावला, अमनप्रीत सिंह सोबती, गुरप्रीत सिंह ,परविंदर सिंह , त्रिलोचन सिंह ,तजिन्दर सिंह, गुरप्रीत अरोड़ा, परमीत छाबरा,रचित सिंह डैंग, तेजपाल सिंह, हरप्रीत नन्दा, बलविंदर सिंह सूरी, हरमीत सिंह, जसमीत सिंह , डॉ तजिन्दर सिंह , अमनप्रीत वाधवा, हर्षदीप सिंह आदि ने किया।
__________________________________
आगरा, 24 दिसम्बर। श्री मां कामाख्या चरण सेवा समिति द्वारा आयोजित 11 दिवसीय मां कामाख्या सहस्त्र चण्डी 108 कुण्डीय महायज्ञ कार्यक्रमों की कड़ी में 25 दिसम्बर को दीपदान महोत्सव व आरती सायं पांच बजे से यज्ञ स्थल जेसीबी चौराहा एमजी रोड दो शास्त्री पुरम सुनारी पर आयोजित है। मां कामाख्या शक्ति पीठ के संत स्वामी कीर्तिनाथ महोत्सव आरती आयोजन को पूर्ण कराएंगे। कीर्तिनाथ के सानिध्य में ही आगामी दस फरवरी 2024 से ग्यारह दिवसीय 108 कुण्डीय मां कामाख्या सहस्त्र चण्डी महायज्ञ आयोजित है जो 20 फरवरी को पूर्णाहुति से सम्पन्न होगा। महायज्ञ में विभिन्न क्षेत्रों से संत शामिल होंगे।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments