Agra News: खबरें आगरा की.....

प्रोफेसर दंपत्ति ने मंदबुद्धि संस्थान को भेंट किया 50 हजार रुपये का चेक 
आगरा, 23 दिसम्बर। केंद्रीय हिन्दी संस्थान और आरबीएस डिग्री कालेज से सेवानिवृत प्रोफेसरों डा. अश्वनी श्रीवास्तव और डा. माया श्रीवास्तव ने आश्रय मंदबुद्धि संस्थान के बच्चों के लिए 50 हजार रुपये का चेक भेंट किया है। प्रोफेसर दंपत्ति ने यह चेक शनिवार को आश्रय मंदबुद्धि संस्थान के खेलकूद दिवस पर संचालक को भेंट किया। डा.माया श्रीवास्तव ने बताया कि इस अवसर पर रोटरी क्लब आफ आगरा नॉर्थ ने भी बच्चों के गर्म कपड़ों के लिए 5100 रुपये भेंट किए।
_________________________________
शिक्षा मंत्री ने लगाई नमो ऐप की पाठशाला
आगरा, 23 दिसंबर। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के नॉर्थ ईदगाह कॉलोनी स्थित आवास पर नमो ऐप पाठशाला का आयोजन किया गया। उपाध्याय ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को नमो ऐप के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 
पाठशाला में डॉ अलौकिक उपाध्याय, राजीव लवानियां, ओम प्रताप सिंह, राजवीर धाकड़, सियाराम प्रजापति, डॉ प्रदीप उप्रेती, ज्ञानेंद्र कुलश्रेष्ठ, धीरज जैन, के के भारद्वाज, सुनील करमचंदानी, विपुल मित्तल, श्याम शर्मा, पार्षद मीनाक्षी वर्मा, राधा रानी मनवानी, पार्षद गुड्डू मेनन मौजूद रहे।
_________________________________
चुनौतियों के समक्ष जो नहीं झुकते, वही चौ. चरण सिंह बनते हैं
आगरा, 23 दिसंबर। आगरा कॉलेज में शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि आरबीएस कॉलेज के प्रचार्य प्रो विजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सबके जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, जो इन चुनौतियों के समक्ष झुकता नहीं, वही चौधरी चरण सिंह बनते हैं।
अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अनुराग शुक्ला ने कहा कि महान विभूतियां के वैचारिक आदर्शों से हमें सीख लेनी चाहिए। भूमिका संयोजिका प्रो सुनीता रानी ने रखी। संचालन प्रो सुनीता द्विवेदी एवं आभार डा अल्पना ओझा ने किया। प्रो रचना सिंह, प्रो बीके शर्मा, प्रो रीता निगम, प्रो अमित अग्रवाल, प्रो अंशु चौहान, प्रो शांदा जाफरी, प्रो गौरांग मिश्रा, डा चंद्रवीर सिंह, प्रो आशीष कुमार, डा उमेश शुक्ला, प्रो अवधेश जौहरी,  राज सक्सेना, राजीव सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
_________________________________
विविधा का ओल्ड बॉयज फेस्टिवल क्रिकेट मैच कल 24 को
आगरा, 23 दिसंबर। विविधा क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष समीर चतुर्वेदी और सचिव मधूसुदन मिश्रा के अनुसार अकादमी द्वारा मुफीद-ए-आम इंटर कॉलेज में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रविवार 24 दिसंबर को मैत्री मैच का आयोजन किया गया है। 
शहर के वरिष्ठ खिलाड़ियों के बीच यह मैच सुबह दस बजे से खेला जाएगा। 
उन्होंने शहर के सभी पूर्व व वर्तमान खिलाड़ियों, क्रिकेट प्रेमियों से उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
_________________________________
पुर्जा पुर्जा कट मरे कबहू ना छाड़े खेत
आगरा, 23 दिसंबर। धर्म की रक्षा और जबर जुल्म के खिलाफ चमकौर साहिब और फतेहगढ़ साहिब में गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादों, माता गुजर कौर और सिखों ने अपनी शहादत दी थी। इस शहादत को याद करते हुए गुरुद्वारा गुरु का ताल में शहीदी समागम का आयोजन किया गया। 
गुरुद्वारा गुरु का ताल के मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह ने बताया कि मुगल हुकूमत के अत्याचार के आगे चारों साहिबजादे और गुरु के सिख बिल्कुल नहीं झुके और हंसते-हंसते इस्लाम कबूल करने के बजाय शहादत को गले लगाना कबूल किया।
मीडिया प्रभारी जसबीर सिंह ने बताया कि कीर्तन समागम में  गुरुद्वारा बंगला साहिब नई दिल्ली से रागी भाई सुरजीत सिंह रसीला कीर्तन किया। हजूरी रागी भाई जगतार सिंह, भाई हरजीत सिंह ने गायन किया ज्ञानी केवल सिंह ने गुरमत विचार रखें ।अंत में आनंद साहिब के पाठ के साथ कीर्तन दरबार की समाप्ति हुई। अरदास व हुकुमनामा के बाद गुरु का अटूट लंगर चलता रहा। 
_________________________________




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments