Agra News: खबरें आगरा की.......
आगरा, 11 दिसंबर। नमक की मंडी में सर्राफा की दुकान से तीस किलो चांदी लेकर करीब चालीस दिन से फरार चल रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर चांदी बरामद कर ली।
पुलिस के अनुसार, नमक की मंडी स्थित एक दुकान पर अर्जुन नामक युवक काम करता था। विगत 25 अक्टूबर को अर्जुन धर्मकांटे पर 30 किलो चांदी की तोल कराने गया था। मगर, तोल कराने के बाद वापस दुकान पर नहीं लौटा। सर्राफा कारोबारी ने कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।
तब से कारीगर फरार चल रहा था। सोमवार को पुलिस ने चेकिंग के दौरान कारीगर को पीपल गेट तिराहे के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चांदी बरामद कर ली।
आरोपी ने बताया कि चांदी की तोल कराने के बाद उसकी नीयत खराब हो गई। वह चांदी लेकर भाग गया। उसने कई जगह पर चांदी बेचने का प्रयास किया, लेकिन बिल न होने के कारण किसी ने चांदी नहीं खरीदी। आज वह बाजार में चांदी बेचने के लिए बात करने जा रहा था, तभी पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी को जेल दिया।
________________________________
आगरा, 11 दिसंबर। विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने जल-कल विभाग में सोमवार को बटन दबाकर जल निगम द्वारा डाली गई कमला नगर विस्तार के लिए नयी वाटर लाइन का शुभारंभ किया।
इस लाइन से कमलानगर एक्सटेंशन, कावेरी, कर्मयोगी, अमर विहार, न्यू आगरा क्षेत्र सहित दर्जनों अन्य कॉलोनियों में गंगाजल की आपूर्ति होगी। इन क्षेत्रों में पिछले कई वर्षों से पानी की विकराल समस्या थी। विधायक ने बताया कि कमला नगर, ब्रज विहार व जगनपुर की पानी की टंकियों को भरने के लिए वाटर वर्क्स जीवनी मंडी पर पृथक पंपिंग स्टेशन व वाटर टैंक निर्मित किया गया है तथा यहीं से कमला नगर व ब्रज विहार की टंकी तक पृथक वाटर डाली गई है। इससे तीनों टंकिया अब समय पर भर जायेंगी।
विधायक खंडेलवाल ने बताया कि लगभग दस करोड़ की लागत से उक्त कार्य पूरा होने में ढाई वर्ष का समय लगा। उन्होंने बताया कि वाटर लाइन रहित क्षेत्रों में भी वाटर लाइन डलवाई जायेगी।
________________________________
आगरा, 11 दिसंबर। अवैध निर्माणों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आगरा विकास प्राधिकरण की टीम ने सोमवार को लोहामंडी वार्ड में सीलिंग की कार्रवाई की।
विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि मौजा मघटई 175 फुटा रोड पर संजय वासवानी द्वारा प्लाट नंबर 12 के करीब 180 वर्गमीटर क्षेत्रफल में दो मंजिला निर्माण कराया जा रहा है। इसका मानचित्र एडीए से स्वीकृत नहीं कराया गया था। निर्माणकर्ता को नोटिस जारी किया था। सुनवाई का मौका भी दिया गया। इसके बावजूद निर्माण बंद नहीं हुआ। इस पर टीम ने निर्माण को सील कर दिया।
_____________________________
बालिका हॉकी के ट्रायल्स 20 को
आगरा, 11 दिसंबर। प्रदेशीय समन्वय जूनियर बालिका हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन 22 से 27 दिसंबर तक झांसी में होगा। इसमें प्रतिभाग करने वाली आगरा मंडल की टीम का जिलास्तरीय ट्रायल 20 दिसंबर को सुबह 11 बजे से एकलव्य स्टेडियम में होगा।
क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी सुनील चन्द्र जोशी ने बताया कि ट्रायल में वही बालिकाएं प्रतिभाग कर सकती हैं जिनका जन्म एक जनवरी 2005 अथवा उसके बाद हुआ हो। ट्रायल की इच्छुक बालिकाएं 20 दिसंबर को सुबह 11 बजे एकलव्य स्टेडियम पहुंचकर हॉकी कोच मो. खलील से संपर्क करें।
________________________________
Post a Comment
0 Comments