Agra News: खबरें आगरा की.......

सिटी मजिस्ट्रेट और एआरटीओ ने चार एम्बुलेंस सीज की
आगरा, 10 दिसंबर। एसएन मेडिकल कॉलेज के आसपास रविवार को सिटी मजिस्ट्रेट आनंद कुमार सिंह और एआरटीओ (प्रवर्तन) आलोक कुमार द्वारा चार निजी एम्बुलेंसों को सीज किया गया। ये एंबुलेंस यहां अवैध रूप से खड़ी हुई थीं। इनके चालक भाग खड़े हुए। 
सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि यह अभियान में सरोजनी नायडू मेडिकल कालेज के इमरजेंसी के पास, मेडिकल कालेज के अन्दर, लेडी लायल, जिला महिला अस्पताल के पास, प्राइवेट अस्पतालों की एंबुलेंस का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
_______________________________
प्रदेशीय जूनियर बालक कबड्डी में आगरा को तीसरा स्थान
आगरा, 10 दिसंबर। जौनपुर में रविवार को समाप्त हुई उत्तर प्रदेश राज्य जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता में आगरा ने कांस्य पदक जीता। आगरा भले ही फाइनल में नहीं पहुंच सका, परंतु उसने नॉकआउट में प्रदेश की सबसे मजबूत टीमों में शुमार वाराणसी, सैफई हॉस्टल को हराया। 
जिला कबड्डी संघ के सचिव शकील खान ने बताया कि जौनपुर में 8 से 10 दिसंबर तक उत्तर प्रदेश राज्य जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। आगरा की टीम ने लीग चरण में अपने ग्रुप में टॉप पर रहकर नॉकआउट के लिए क्वालीफाई किया। टीम कोच अश्वनी कुमार ने बताया कि नॉकआउट में पहला मैच प्री क्वार्टर फाइनल सैफई छात्रावास से था। इस मैच को आगरा ने एकतरफा अंदाज में 37-15 से जीतकर शान से क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। क्वार्टर फाइनल में आगरा का सामना वाराणसी से हुआ। विनोद व पंकज सहित अन्य खिलाड़ियों के दम पर आगरा ने वाराणसीको 57-48 से हरा सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में आगरा का सामना मुरादाबाद से हुआ। मैच काफी संघर्षपूर्ण रहा और मुरादाबाद ने 33-27 के नजदीकी अंतर से आगरा को हरा फाइनल में जगह बनाई। आगरा को तीसरा स्थान मिला।
टीम के शानदार प्रदर्शन पर जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष विनोद बंसल, कोषाध्यक्ष मनीष दिवाकर, राजेश शर्मा, ऋषि अवस्थी, मुदित पाराशर, सौरभ वेताल आदि ने हर्ष व्यक्त किया।
_________________________________
रिवर कनेक्ट कैंपेन ने यमुना बैराज और शुद्धिकरण की मांग उठाई
आगरा, 10 दिसंबर। यमुना भक्तों और रिवर कनेक्ट कैंपेन से जुड़े रिवर एक्टिविस्ट्स ने रविवार की शाम एत्माददौला व्यू प्वाइंट पर सभा करके एक बार फिर यमुना शुद्धिकरण और यमुना बैराज की मांग उठाई।
सभा में डा देवाशीष भट्टाचार्य ने एक प्रस्ताव रख कर नदी की व्यापक सफाई, डीसिल्टिंग और ड्रेजिंग की मांग की ताकि नदी की जल संचय क्षमता बढ़े और जल श्रोत्र खुलें। 
शशिकांत उपाध्याय ने मांग की कि शहरी क्षेत्र में नदी जल प्रदूषण रोकने के लिए रिवर पुलिस की तैनाती की जाए। निधि पाठक ने कहा कि यमुना नदी में अपस्ट्रीम बैराजों से फ्रेश वाटर का डिस्चार्ज बढ़ाया जाए ताकि नदी और जलचर सुरक्षित रहें। दीपक राजपूत, चतुर्भुज तिवारी, शहतोश गौतम ने ताज महल के डाउनस्ट्रीम में बैराज निर्माण शीघ्र शुरू करने की मांग उठाई। रिवर एक्टिविस्ट पद्मिनी अय्यर ने डूब क्षेत्र, फ्लड प्लेंस को अतिक्रमण मुक्त करने की बात कही. साथ ही यमुना किनारा रोड से ट्रांसपोर्ट कंपनीज को शिफ्ट करने की मांग की। जुगल किशोर ने मांग की कि यमुना में खुलने वाले सभी नालों को टैप और डायवर्ट किया जाए। बागबानी विशेषज्ञ डा मुकुल पांड्या ने कहा कि नदी के दोनों किनारों पर सघन बोगनविलिया का प्लांटेशन किया जाए। 
रिवर कनेक्ट कैंपेन के संयोजक ब्रज खंडेलवाल ने कहा कि योगी सरकार और भाजपा के स्थानीय नेतृत्व की यमुना नदी की उपेक्षा और निरंतर जारी उदासीनता गंभीर चिंता का विषय है। तीन दशक से ज्यादा हो गए सुप्रीम कोर्ट के तमाम निर्देशों के, और हजारों करोड़ रुपए व्यय हो गए, फिर भी यमुना मैली है, न प्रदूषण दूर हुआ, न जल स्तर बढ़ा. प्रधान मंत्री, नितिन गडकरी, योगी जी, सब अपने अपने वायदे भूल चुके हैं, अब समय आ गया है कि ब्रज मंडल की अवाम आवाज उठाए और यमुना के उद्धार के लिए संघर्ष करे।
_______________________________
छह माह में 50 से अधिक जटिल सर्जरी
आगरा, 10 दिसम्बर। दिल्ली गेट स्थित सरकार हॉस्पिटल में आधुनिक तकनीकी से दूरबीन विधि द्वारा पिछले छह माह में 50 से अधिक जटिल सर्जरी हुईं हैं। 
ये सर्जरी मुंबई के वरिष्ठ गायनिक लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉक्टर जय मेहता द्वारा की गयीं। डॉ जय मेहता ने बताया कि दूरबीन विधि में सुगमता, सुरक्षित और कम समय में जटिल से जटिल सर्जरी कर मरीज को शीघ्र आराम पहुंचाया जाता है। मरीज दो दिन बाद ही सारे काम कर सकता है। उन्होंने विभिन्न प्रकार की सर्जरी की भी जानकारी दी।
हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ देवाशीष सरकार और डॉक्टर अंशिका सरकार ने बताया कि हॉस्पिटल में रविवार को भी डॉक्टर जय मेहता द्वारा एक दर्जन से अधिक जटिल सर्जरी की गई। डॉ मेहता द्वारा ओपीडी कर मरीजों को परामर्श भी दिया गया। इस दौरान देव जनी सरकार, रविंद्र शर्मा, अनुपम कुमार मौजूद रहे।
_______________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments