Agra News-2: खबरें आगरा की -2....
आगरा, 23 दिसम्बर। नेशनल चैम्बर के एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम के अधिकारियों से मिलकर अप्रासंगिक बिलों के सम्बन्ध में चर्चा की।
प्रतिनिधिमंडल को अपर आयुक्त नगर निगम विनोद गुप्ता ने बताया कि नगर निगम से जो अप्रासंगिक बिल जारी हो गये हैं - जैसे एक मंजिला भवन का दो मंजिला भवन में असिसमेंट, निर्माण वर्ष में अंतर, या रिक्त प्लॉट का असिसमेंट हो गया है, ऐसी कमियों को दूर करने के लिए जानकारी में आते ही टीम भेजकर जांचकर सही कराया जायेगा। नगर निगम नोटिसों में यदि कोई त्रुटि है तो उसे संज्ञान में लाया जाये। शीघ्र कैंप लगाकर उन्हें ठीक करेंगे।
प्रतिनिधिमंडल में चैम्बर की ओर से अध्यक्ष राजेश गोयल, नगर निगम प्रकोष्ठ के समन्वयक विनय कुमार मित्तल एवं राजेन्द्र गर्ग मौजूद थे। नगर निगम के अधिकारियों में अपर नगर आयुक्त विनोद गुप्ता, छत्ता वार्ड के हैड विजय कुमार, नगर राजस्व निरीक्षक रोहित वर्मा मौजूद थे।
____________________________________
आगरा। एडीए औऱ पर्यटन विभाग साथ मिलकर करीब 7.5 करोड़ की लागत से सुभाष पार्क की जल्द कायाकल्प करने जा रहे हैं । प्राधिकरण ने इसकी डीपीआर तैयार करा ली है। जल्द ही इसके मोडिफिकेशन का काम शुरू हो जायेगा।
इसकी तैयारी के सिलसिले में शनिवार को सुभाष पार्क का निरीक्षण करने के लिए आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ और एमएलसी विजय शिवहरे सुभाष पार्क पहुंचे। निरीक्षण करने के बाद आगरा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने बताया कि एमएलसी विजय शिवहरे के प्रयास से आगरा के सुभाष पार्क को मॉडिफाई किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत सुभाष पार्क में मुख्य रूप से बच्चों के लिए सुंदर और आकर्षक झूले, युवाओं के लिए ओपन जिम, फास्ट फूड, वोटिंग, गुब्बारे, सुंदर पेड़ लगाए जाएंगे।
निरीक्षण के दौरान एडीए के अधिशासी अभियंता पूरन कुमार ,सहायक अभियंता मीनाक्षी सिंह , विवेक कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।
_______________________________
आगरा। परशुराम विप्र जागृति ट्रस्ट 24 दिसंबर को प्रात: 10 बजे से बसंत गार्डन (हलवाई की बगीची) पर रोजगार मेला आयोजित कर रहा है।
अध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने बताया कि रोजगार मेले में देश वा शहर की प्रख्यात प्रमुख कंपनियों (एयरटेल, पेप्सी, वोडाफोन, जियो, महेंद्रा जनरेटर, महेंद्रा फाइनेस, एल आई सी, कालका टोल प्लाजा) साक्षात्कार के माध्यम से युवक युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराएगी। रोजगार मेले में विशिष्ट अतिथि समाज सेवी राहुल चतुर्वेदी जुगल किशोर शर्मा सेवा योजन कार्यालय से तरुण प्रकाश शर्मा रहेंगे।
_______________________________
आगरा, 23 दिसंबर। प्रदेश में पहली बार शुरू होने जा रही हेलीकॉप्टर सेवा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 दिसंबर को बटेश्वर में हरी झंडी दिखाएंगे। ब्रज एयर सफारी के लिए शनिवार को दो हेलिकॉप्टर आगरा पहुंच गए। एक बटेश्वर पर जबकि दूसरा एत्मादपुर मदरा हेलिपोर्ट पर खड़ा है। 25 दिसंबर को बटेश्वर में हेलिकॉप्टर से ब्रज के हवाई दर्शन सेवा की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।
जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने शनिवार को बटेश्वर पहुंच हेलिपैड पर व्यवस्थाएं परखीं। यहां हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा होगी, फिर सीएम फीता काटेंगे। राधा व कृष्ण के स्वरूप संग हेलिकॉप्टर गोवर्धन के लिए पहली उड़ान भरेंगे। मेसर्स राजस एयरो स्पोर्टस एंडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड से हेलिकॉप्टर उड़ान के लिए पर्यटन विभाग ने 30 साल का करार किया है।
ब्रज एयर सफारी में आगरा का ताजमहल व अन्य स्मारकों के अलावा गोवर्धन व मथुरा की हवाई परिक्रमा शामिल होगी। नए साल पर पर्यटक व श्रद्धालुओं के लिए आगरा, मथुरा व नोएडा तक हेलिकॉप्टर सेवा शुरू हो जाएगी।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments