Agra News-2 || खबरें आगरा की-2........
आगरा, 03 दिसंबर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पूर्वी महानगर शाखा के अंत्योदय मिलन में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका विषय "वैश्विक बाजारी शक्तियों का प्रभाव बनाम भारतीय जीवन दर्शन" रहा। सरस्वती वंदना से प्रारंभ हुए कार्यक्रम में मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष शशि कुमार अग्रवाल,आगरा विभाग के विभाग संघचालक भवेंद्र, आगरा कॉलेज के प्राचार्य अनुराग शुक्ला व बैकुंठी देवी महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर पूनम सिंह थे।
डॉ शशि कुमार अग्रवाल ने कहा की सभी अंतरराष्ट्रीय फार्मास्यूटिकल कंपनियां भारत की आयुर्वेद का विरोध कर रही हैं तथा एलोपैथी का समर्थन कर रही हैं। एलोपैथी के कारण अनेक प्रकार की स्वास्थ्य समस्याएं दिन प्रतिदिन बढ़ रही हैं अतः आयुर्वेद व भारतीय चिकित्सा की वैकल्पिक पद्धतियों को समाज स्वीकार करें। विभाग संघ चालक भवेंद्र ने कहा कि राष्ट्र प्रेम से ही हम बजरी शक्तियों का मुकाबला कर सकते हैं। डॉ पूनम ने कहा कि वैश्विक शक्तियां भारतीय जीवन मूल्य पर हमला करके भारतीय समाज व परिवार के बीच विखंडन पैदा करना चाहती है जिससे उपभोक्तावाद की गिरफ्त में भारत फंस रहा है।
कार्यक्रम का संचालन अनंत विश्वेंद्र सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापन जितेंद्र कुमार ने किया। इस दौरान अशोक अग्रवाल, मुनीश, महानगर विद्यार्थी प्रचारक राम, सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य कृष्णकांत द्विवेदी भी उपस्थित रहे।
_____________________________________
आगरा। स्वास्थ्य विभाग ने 295 अस्पताल, लैब, रेडियो डायग्नोस्टिक सेंटर पर कार्रवाई की है। वही 139 के आवेदन निरस्त किए गए हैं। 156 को नोटिस दिये हैं जिनके पास विभागों की एनओसी, पैरामेडिकल स्टाफ के मानक पूरे नहीं थे। बताया जाता है कि सात दिसंबर तक प्रमाण पत्र उपलब्ध न कराने पर लाइसेंस निरस्त किये जायेंगे।
विभाग की सूचना अनुसार 1256 चिकित्सा संस्थान स्वास्थ्य विभाग में पंजीकृत हैं। 295 ने लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए आवेदन किया था। सत्यापन में 156 चिकित्सकीय संस्थानों के प्रमाण पत्र अधूरे मिले, जिसके चलते 139 चिकित्सकीय संस्थानों के आवेदन निरस्त किए गए ।
अब देखना होगा कि निरस्त किए गए आवेदन के प्रमाण पत्र 7 दिसंबर तक स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराए जाते हैं कि नहीं।
_____________________________________
आगरा। भाजपा पार्षद मुरारी लाल गोयल ने रविवार को यहां आए प्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री केपी मलिक को ज्ञापन देकर ताज ट्रिपेजियम जोन में उद्योगों की स्थापना के लिए पर्यावरण नियमों को सरल करने की मांग उठाई गई।
इस दौरान सेवा आगरा ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने पर मिष्ठान वितरित किया। ज्ञापन देने वालों में पूर्व पार्षद अमित ग्वाला, सुमन गोयल, विश्वनाथ भारद्वाज, कुमकुम उपाध्याय, कोमल भटेजा, नूतन कुदेशिया, मधुबाला, मोना सिंह, ज्योति अग्रवाल, प्रिया मंडल, रेखा सोलंकी, मीनाक्षी शर्मा, मानव कुमार और विवेक कुशवाह शामिल रहे।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments