Action: ताजमहल में योगासन करने वाली युवतियों को माफीनामा लिखवाकर छोड़ा

आगरा, 10 दिसंबर। ताजमहल में रविवार की सुबह पांच युवतियां योगासन का वीडियो शूट करती हुई सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पकड़ ली गईं। चार युवतियां सूर्य नमस्कार योगासन कर रही थीं और एक वीडियो शूट कर रही थीं। सभी को सुरक्षा एजेंसियों ने पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने माफीनामा लिखवाकर उन्हें छोड़ दिया। 
इससे पहले सीआईएसएफ ने युवतियों के मोबाइल फोन कब्जे में ले लिए। मोबाइल फोन में मौजूद ताजमहल में की गई वीडियोग्राफी के वीडियो डिलीट करवा दिए। सहायक ताज सरंक्षण प्रिंस वाजपेयी ने बताया कि वीडियो बनाने वाली चार युवतियां आगरा की थीं और एक अलीगढ़ की रहने वाली थी।
बिना विशेष अनुमति के ताजमहल परिसर में योग साधना करने या किसी ऑर्गनाइज्ड एक्टिविटी का वीडियो शूट नहीं किया जा सकता है। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के तहत ताजमहल में साइनेज लगाए गए हैं।
________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments