Action: 82 लाख रुपये बकाया होने पर जयराम मार्बल फर्म सील
आगरा, 26 दिसंबर। सिकंदरा स्थित जयराम मार्बल फर्म को सील कर दिया गया है। फर्म पर 82 लाख रुपये के स्टांप का बकाया था। कई बार नोटिस दिए गए थे। इसके बाद भी स्टांप शुल्क जमा नहीं किया गया तो सदर तहसील की टीम ने मंगलवार को फर्म पर सीलिंग कार्रवाई की।
जयराम मार्बल को सदर तहसील ने कई नोटिस दिए, इसके बाद भी स्टांप का बकाया जमा नहीं किया है। स्टांप बकाया के साथ ही ब्याज भी बढ़ती गई। सदर तहसील की टीम नायब तहसीलदार सुधीर गिरी के नेतृत्व में मंगलवार को सिकंदरा हाईवे स्थित जयराम मार्बल पर पहुंची। टीम ने जयराम मार्बल को सील कर दिया।टीम ने सील करने का नोटिस भी चस्पा किया।
नायब तहसीलदार ने बताया, तहसील की टीमों ने स्टांप बकाएदारों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। शहर के जितने भी बड़े बकाएदार हैं, जिन्होंने कई नोटिस के बाद भी बकाया जमा नहीं किया है। उनकी फर्म और प्रतिष्ठानों को सील किया जाएगा।
इससे पूर्व सोमवार को तहसील सदर द्वारा दो बिल्डरों के 14 फ्लैट नीलाम करने की सूचना चस्पा कर दी थी। हरिओम दीक्षित और जितेंद्र मंगला पर रेरा का 30 करोड़ रुपये से ज्यादा बकाया हैं। वर्ष 2024 में दोनों बिल्डरों के फ्लैटों की नीलामी होगी। इसके साथ ही नौ बिल्डरों की संपत्तियों की रजिस्ट्री पर भी रोक लगा दी गई है। इनमें प्रेरणा कंस्ट्रक्शन, गायत्री डवलपवेल, अंसल प्रॉपर्टीज, श्रीजी इंफ्राहाउस, रामरघु बिल्डवेल, दीक्षा हाउसिंग, नालंदा बिल्डर्स, द्वारिका रेजीडेंसी और अंसल हाउसिंग शामिल है।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments