Achievement: आगरा मेट्रो का भूमिगत सेक्शन में पहली बार सफल ट्रायल
आगरा, 30 दिसंबर। यह साल पूरा होने से पहले ही आगरा मेट्रो ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। एलिवेटेड सेक्शन के बाद पहली बार भूमिगत सेक्शन में ट्रायल रन पूरा कर लिया गया।
आगरा मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत प्रायोरिटी स्ट्रेच (ताजमहल-जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन) के अंडरग्राउंड सेक्शन के लिए ट्रेन परीक्षण का कार्य सफलतापूर्वक आरंभ कर दिया गया। यह उपलब्धि फरवरी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा टीबीएम लॉन्च के उदघाटन के बाद ग्यारह महीने से कम समय में प्राप्त की गई।
शनिवार को मेट्रो ट्रेन पहली बार ताज ईस्ट गेट स्टेशन से चलकर फतेहाबाद रोड स्टेशन होते हुए पुरानी मंडी रोड पर बने रैंप के जरिए भूमिगत सेक्शन में दाखिल हुई। ताज ईस्ट गेट स्टेशन से मेट्रो के अप लाइन ट्रायल अब जारी रहेंगे।
गौरतलब है कि विगत छह फरवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा टीबीएम यमुना की लॉन्चिंग के साथ प्रायोरिटी कॉरिडोर के भूमिगत सेक्शन में टनल कार्य का शुभारंभ किया किया गया था। भूमिगत मेट्रो स्टेशन और टनल निर्माण के काम में औसतन एलिवेटेड स्टेशनों की तुलना में तीन गुना समय लगता है। हालांकि, आगरा मेट्रो टीम ने इस कार्य को महज 11 महीने के रिकॉर्ड समय में ही पूरा कर लिया, जिसमें टीबीएम के माध्यम से टनल निर्माण, ट्रैक और थर्ड रेल बिछाने के काम व सुचारू और सुरक्षित ट्रेन आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए सिग्नलिंग के काम शामिल थे।
आगरा में मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर के एलिवेटेड सेक्शन का कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका है। प्रायोरिटी कॉरिडोर के भूमिगत सेक्शन में अपलाइन भी पूरी तरह बनकर तैयार है। टीबीएम गंगा के ब्रेकथ्रू हासिल करने के साथ ही दूसरी टनल का निर्माण भी पूर्ण हो गया है जिसके बाद अब डाउनलाइन में भी ट्रैक, ट्रैक्शन अदि सिस्टम का काम किया जाएगा।
इस अवसर पर यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा, "यह उपलब्धि आगरा मेट्रो के उत्कृष्ट टीम वर्क का नतीजा है जिसके लिए पूरी टीम को बधाई देता हूं। फ़रवरी 23 में टनल निर्माण का काम शुरू होने के बाद 11 महीने से भी कम समय में पहली बार ट्रेन को भूमिगत सेक्शन में चलाया गया है। टीमों ने आपसी तालमेल और समन्वय का बेहतरीन उदाहरण पेश किया।"
ट्रेन का परीक्षण अब पूरे प्रायोरिटी सेक्शन ताज ईस्ट गेट से जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन तक किया जाएगा, जिसे निकट भविष्य में जनता के लिए खोलने की योजना है। सिस्टम और सिग्नलिंग का काम भी अगले महीने तक पूरा हो जाएगा।
_______________________
Post a Comment
0 Comments