Accident: कोहरे में एक के बाद एक सोलह वाहन भिड़े, ट्रक चालक की मौत, आधा दर्जन घायल
आगरा, 27 दिसंबर। राष्ट्रीय राजमार्ग पर घने कोहरे में दृश्यता शून्य होने के कारण झरना नाले के पास मंगलवार की आधी रात करीब तीन बजे एक के बाद एक सोलह वाहन में आपस में भिड़ गए। हादसे में एक ट्रक चालक की मृत्यु हो गई और आधा दर्जन लाेग घायल हो गए।
घने कोहरे के कारण दृश्यता शून्य होने पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रात में कई चालकों ने अपने ट्रक सड़क किनारे खड़े कर दिए थे। आगरा से फिरोजाबाद जाने वाले राजमार्ग पर शाहदरा फ्लाई ओवर और झरना नाले के बीच एक बाद के बाद एक चार ट्रक, दो बस, एक ऑटो रिक्शा समेत सोलह वाहन आपस में भिड़ गए।
इसमें एक ट्रक चालक उमेश चंद्र यादव की मृत्यु हाे गई। चालक कानपुर के थाना घाटमपुर गांव भदेवना बेहटा बुजुर्ग का रहने वाला था। वाहनों के टकराने पर छह अन्य लोग भी घायल हुए।
वाहनों के आपस में टकराने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन बाधित हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निकट के अस्पताल में भेजा और क्षतिग्रस्त हुए वाहनों का राष्ट्रीय राजमार्ग से हटवा कर यातायात सुचारू कराया।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments