Accident: कोहरे में भिड़े ट्रॉला और डंपर, चालक की मौत, परिचालक घायल

आगरा, 24 दिसंबर। कोहरे के कारण आज रविवार की सुबह रुनकता-किरावली रोड पर चंबल सैंड से भरे डंपर और ट्रॉला की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में एक डंपर चालक की मृत्यु हो गई। ट्रॉला का परिचालक गंभीर घायल हो गया। 
चंबल सैंड से भरा डंपर रुनकता से किरावली की ओर जा रहा था। दूसरी ओर किरावली से ट्रॉला चालक रुनकता की तरफ आ रहा था। कोहरे के कारण दोनों चालक वाहनों को नहीं देख सके। अचानक एक-दूसरे के सामने आने पर उनकी भिड़ंत हो गई। हादसे में डंपर चालक सोनू सिसौदिया निवासी किरावली की मौके पर मौत हो गई। ट्राला परिचालक गंभीर घायल हो गया।
मौके पर जुटे राहगीराें ने डंपर चालक का शव और घायल ट्रॉला को परिचालक को बाहर निकाला। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दुर्घटना के कारण रुनकता-किरावली मार्ग पर जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाया। इस दौरान करीब आधा घंटे तक यातायात प्रभावित रहा।
___________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments