8−9 जनवरी को आगरा में होगी एक्सपोर्ट सिम्पोजियम, उद्घोषणा पत्र का विमोचन

आगरा, 26 दिसंबर। मंगलवार को बाईपास रोड स्थित होटल लेमन ट्री में एक्सपोर्ट सिम्पोजियम (निर्यात सम्मेलन) का उद्घाेषणा पत्र विमोचन समारोह एवं निर्यात पर परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि राकेश गर्ग, उपाध्यक्ष लघु उद्योग निगम लि. उप्र (दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री) ने उद्घोषणा पत्र का विमोचन किया। 
आयोजन समिति के चैयरमेन पूरन डावर (अध्यक्ष एफमेक) ने कहा कि निर्यात के क्षेत्र में छोटे से छोटे उद्योग को आगे ले जाने की जिम्मेदारी पूरे औद्योगिक समाज की होती है। इसीलिए एक्सपोर्ट सिम्पोजियम आयोजित किया जा रहा है। 
कार्यक्रम संयोजक समिति के चैयरमेन राजेश गोयल (अध्यक्ष नेशनल चैंबर आफ इंडस्ट्री एंड कॉमर्स) ने कहा कि फतेहाबाद रोड स्थित होटल डबल ट्री बाय हिल्टन में 8 और 9 जनवरी को एक्सपोर्ट सिम्पोजियम आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में उद्योग और व्यापार के सर्वांगीण विकास और निर्यात पर चिंतन−मनन होगा। 
कार्यक्रम को राष्ट्रीय सचिव आईआईए अमर मित्तल, सलाहकार कमेटी के चैयरमेन किशाेर खन्ना, कार्यक्रम मैनेजमेंट कमेटी के चैयरमेन विजय गुप्ता (जिलाध्यक्ष लघु उद्योग भारती), जॉइंट कमिश्नर इंडस्ट्री अनुज कुमार, एमएसएमई के डिप्टी डायरेक्टर बीके यादव, महिला उद्यमी रेनुका डंग, महेश वर्मा, वरिष्ठ निर्यातक गोपाल गुप्ता, हैंडीक्राफ एक्सपोटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अस्थाना, सीए दीपेंद्र मोहन, वरिष्ठ पत्रकार आनंद शर्मा ने भी संबोधित किया। 
संचालन करते हुए मनीष अग्रवाल (प्रदेश सचिव, लघु उद्योग भारती) ने कहा कि औद्योगिक इकाइयों के साथ विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में परिचर्चा श्रंखला 28 दिसंबर से आयोजन तक चलाई जाएगी। 
_________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments