आगरा के शाहान इण्डियन फॉर्मूला-4 में दो रेस जीतने वाले पहले भारतीय बने

आगरा, 12 दिसंबर। ताजनगरी के निवासी राष्ट्रीय कार रेसिंग चैंपियन शाहान अली मोहसिन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एफआईए फार्मूला-4 कार रेसिंग चैंपियनशिप में दो रेस की जीत के साथ इण्डियन एफ-4 में पहले भारतीय होने का रिकार्ड बनाया।
एफ-4 इण्डियन चैंपियनशिप चेन्नई के पास श्रीपेरंबदूर में हो रही है। अब तक हुई 11 रेस में शाहान ने दो रेस में पहला स्थान, एक रेस में दूसरा स्थान और तीन रेस में तीसरा स्थान प्राप्त किया। शाहान कार नंबर 11 में हैदराबाद ब्लैक बर्ड्स  टीम से रेस कर रहे हैं। 
उनके टीम साथी 12 नंबर की कार चला रहे वियतनाम के अलेक्स स्वेयर हैं। चैंपियनशिप तालिका में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के कूपर वेबस्टर, दूसरे पर अमेरिका के अक्षय बोहरा और तीसरे स्थान पर शाहान है। चैंपियनशिप में 15 रेस में से चार रेस होना अभी बाकी हैं। 
एफ-4 इण्डियन की रेस श्रीपेरंबदूर के अलावा हैदराबाद शहर की अंदर टैंक बंद रोड पर और चेन्नई शहर के अंदर आईलैंड्स ग्राउंड्स की सड़कों पर होना था। परंतु विधानसभा चुनावों और चेन्नई में साइक्लोन की वजह से यह दोनों राउंड कैंसिल कर दिये गये। 
शाहान अली मोहसिन, एफ-4 इंडियन चैम्पियनशिप के आरंभिक संस्करण में रेस कर रहे हैं। यह इवेंट एफआईए (मोटर स्पोर्ट्स की विश्व संस्था) का इवेंट है, जिसमें भारत और अन्य देशों से आने वाले ड्राइवर्स हिस्सा ले रहे हैं। 
एफआईए द्वारा प्रमाणित एफ-4 कारें फ्रांस से आयात की गयी  हैं और उनमें टर्बोचार्ज्ड रेनॉल्ट इंजन लगे हैं, जो 250 किमी/घंटे की रफ्तार तक पहुंच सकते हैं।
भारतीय एफ-4 चैम्पियनशिप में कुल 12 ड्राइवर्स प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं, जिनमें से तीन भारत से हैं और बाकी ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, तस्मानिया, इंग्लैंड, यूएई, सिंगापुर, मलेशिया,  वियतनाम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। भारत की एक महिला ड्राइवर भी है।
यह प्रतिष्ठित इवेंट रेसिंग प्रमोशन्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित की गई है, और तकनीकी सपोर्ट एमपी मोटरस्पोर्ट्स हॉलैंड द्वारा प्रदान किया जा रहा  है।
क्या बोले शाहान
मुझे यह बहुत खुशी है कि मैंने एफ-4 इंडियन सीरीज़ में दो रेसेस जीती हैं जो एक रिकॉर्ड है। एफ-4 इण्डियन सीरीज भारतीय मोटरस्पोर्ट्स के इतिहास में सबसे बड़ी रेसिंग सीरीज है। विदेशी और भारतीय के टॉप ड्राइवर्स के साथ प्रतिस्पर्धा करने का यह एक स्वर्णिम अवसर है। मैकेनिकल कमियों के कारण, मैंने चैम्पियनशिप के प्वाइंट्स खो दिए हैं, लेकिन मैं कोशिश करूँगा कि बाक़ी की रेस मे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके  देश का नाम ऊँचा कर सकूँ।
शाहान के बारे में:
- शाहान 19 साल के हैं और उन्होंने 8 साल की आयु में अपनी रेसिंग की यात्रा की शुरुआत की।
- उनके पास 2021 में भारतीय राष्ट्रीय कार रेसिंग चैम्पियन का खिताब है।
-  इण्डियन रेसिंग लीग में रेस जीतने वाले पहले भारतीय। यह रेस दिल्ली स्पीड डीमन्स की टीम  से रेस करते हुए 2022 में जीती थी। 
- उन्होंने वर्ष 2015, 2016, 2018, और 2019 में भारतीय राष्ट्रीय कार्टिंग चैम्पियन का दर्जा प्राप्त किया है। इन्हीं वर्षों में उन्हें "वर्ष के सर्वश्रेष्ठ ड्राइवर" के पुरस्कार मिल चुके हैं।
- शाहान वर्ष 2016 में एशियाई कार्टिंग चैम्पियन (मलेशिया) जीत चुके हैं।
_________________________________




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments