Yuvak Biraderi: आगरा में चल रहे शिविर में दिखी लघु भारत की छटा
आगरा, 20 नवंबर। युवक बिरादरी द्वारा आयोजित ताज मीट व राष्ट्रीय युवा नेतृत्व शिविर का उदघाटन करते हुए देश के प्रख्यात हड्डी विशेषज्ञ डॉ राम चड्डा ने जीवन के विभिन्न चरित्र किस तरह से दर्पण दिखाते हुए दिशा निर्देश करते रहते हैं, का विस्तृत वर्णन किया।
यह आयोजन यहां होटल ग्रांड में चल रहा है। उदघाटन अवसर पर वर्ल्ड कॉमिक इंडिया के संस्थापक शरद शर्मा, युवक बिरादरी के नीति कौंसिल संचालक अरुण डंग, युवक बिरादरी के संस्थापक पद्मश्री क्रांति शाह, युवक बिरादरी के ट्रस्टी स्वर क्रांति, आशुतोष शिर्के, कार्यकारी संचालक पंकज इंगोले, रमेश पांडे उपस्थित थे।
शिविर के प्रथम सत्र ‘एक सुर एक ताल’ में शिविरार्थीओं ने भिन्न भाषाओं के गीत गाकर राष्ट्रीय एकात्मता का अनुभव लिया। द्वितीय सत्र में युवक बिरादरी की ट्रस्टी प्रो.स्वर क्रांति ने ‘द लीडर इन यू’ विषय को लेकर मार्गदर्शन किया। इसके पश्चात "खुद की क्षमता को कैसे पहचानें" विषय पर डॉ. राम चढ्ढा, ‘ग्रासरूट कॉमिक्स फॉर ऍक्टिव सिटीझनशिप’ विषय पर वर्ल्ड कॉमिक के संस्थापक शरद शर्मा, ‘ट्रॅव्हलिंग फ्रॉम डिस्क्रिमिनेशन टू इक्वॅलिटी’ विषय पर करिअर मेंटोर आशुतोष शिर्के, ‘अहिंसा के रास्ते’ विषय पर जाने माने गांधीवादी विचारक सचिन राव, ‘क्या इतिहास हमारे भविष्य को समृद्ध करता है?’ विषय पर इतिहासकार शिविर के आयोजक अरुण डंग ने मार्गदर्शन किया। अपने जीवन के विभिन्न अनुभव को साझा करते हुए बिरादरी के संस्थापक क्रांति शाह ने युवाओं का मार्गदर्शन किया।
कार्यक्रम में सचिन वाकुलकर, प्रशांत वाघाये, पवन सिंह, सुचित्रा गायकवाड़, डॉ. स्वप्निल यादव, निहार देवरूखकर, रम्मी भारती, करतार सिंह ठाकूर, निलेश सोनटक्के, प्रा. संदीप तुंदूरवार, गायत्री जलेला, ऋषिकेश गोखले, अभिनय कुमार, प्रोजेक्ट चेअरपर्सन रेखा राठी और डॉ. आशीष देशमुख का सहयोग रहा।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments