World Cup Final पर क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें, होटलों में विशेष इंतजाम, कैंट रेलवे स्टेशन पर हुआ सुंदरकांड
आगरा, 18 नवंबर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को अहमदाबाद में होने वाले विश्व कप क्रिकेट के फाइनल मुकाबले पर सभी की निगाहें लगी हैं। भारत की जीत के लिए खेल प्रेमी दुआएं और प्रार्थनाएं कर रहे हैं। इस विशेष मैच को देखने के लिए होटलों भी व्यवस्थाएं की गई हैं। कई होटलों में बड़ी स्क्रीन लगाई जा रही हैं।
बारह साल बाद भारत के पास क्रिकेट विश्वकप जीतना का अवसर है। ऐसे में क्रिकेट प्रेमी काफी उत्साहित हैं। गांव की चौपाल से लेकर शहरों के गली-मोहल्ले में चर्चा का केंद्र क्रिकेट विश्व कप ही है। विश्वकप के फाइनल मैच में भारत की जीत की कामना के लिए आगरा कैंट प्रीपेड टैक्सी ड्राइवर यूनियन ने सुंदरकांड पाठ का आयोजन कराया। सभी ने भगवान से भारत की जीत की कामना की। टैक्सी और ऑटो ड्राइवर यूनियन के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि भजन गायक मनीष शर्मा द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया गया।
सुंदरकांड के बाद रविवार सुबह फिर से हवन-पूजन किया जाएगा। जीत के लिए आहुति दी जाएंगी। सुंदरकांड में बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे। सभी क्रिकेट प्रेमी चाहते हैं कि एक बार फिर से भारत विश्वविजेता बने।
अनिल शर्मा ने कहा कि भारत में कोई भी शुभ काम करने से पहले भगवान की आराधना की जाती है, ऐसे में विश्वकप जीत से पहले हम सुंदरकांड के माध्यम से श्रीराम व हनुमानजी से भारत की जीत की कामना करते हैं।
________________________________
Post a Comment
0 Comments