Union Minister Baghel gave instructions to immediately increase passenger facilities at Kheria Airport || खेरिया हवाई अड्डे पर यात्री सुविधाएं शीघ्र बढ़ाने के निर्देश दिए केन्द्रीय मंत्री बघेल ने
आगरा, 17 नवम्बर। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री और आगरा हवाई अड्डा सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रो एस.पी. सिंह बघेल ने शुक्रवार को खेरिया हवाई अड्डे की समस्याओं को शीघ्र दूर करने और यात्रियों की सुविधा के लिए अर्जुन नगर गेट के पास बनने वाले विजिटर शेड को शीघ्र पूरा कराए जाने के निर्देश दिए।
केन्द्रीय मंत्री आगरा हवाई अड्डा सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में आगरा से सूरत, गोवा, देहरादून, गुवाहाटी आदि शहरों की उड़ान शुरू करने के लिए इंडिगो एयरलाइन्स से प्रयास करने के लिए कहा गया एवं अन्य एयरलाइन्स को भी आगरा से उड़ान प्रारंभ करने के लिए प्रेरित करने का सु्झाव दिया गया। बघेल ने एक निजी एयरलाइन्स कंपनी से भी इस संबंध में वार्ता भी की।
बैठक में हवाई अड्डा सलाहकार समिति के सदस्य पूरन डावर, रजत अस्थाना, सुनील विकल, संजय अरोड़ा, गोपाल गुप्ता, अंकित चौधरी, कृष्ण गौतम के अतिरिक्त नीरज कुमार श्रीवास्तव, निदेशक विमानपत्तन, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, स्थानीय प्रशासन/पुलिस, इंडिगो एयरलाइन्स, वायुसेना और केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अधिकारियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर इंडिगो एयरलाइन्स द्वारा 2000 प्रचालन प्रतिदिन के महत्वपूर्ण लक्ष्य को हासिल करने पर आगरा हवाई अड्डे के सिक्यूरिटी होल्ड एरिया में केक काटकर उत्सव मनाया गया। आगरा-जयपुर फ्लाइट सं. 7724 से जयपुर यात्रा करने वाले यात्रियों के साथ केन्द्रीय मंत्री बघेल ने केक काटा। देवराज पाण्डेय एयरपोर्ट प्रबंधक इंडिगो एयरलाइन्स ने सभी का आभार व्यक्त किया।
________________________________
Post a Comment
0 Comments