Two more tourists who came to see Taj Mahal reached the hospital || ताजमहल देखने आए दो और पर्यटक अस्पताल पहुंचे
आगरा, 16 नवंबर। ताजमहल आए पर्यटकों में से दो को गुरुवार को भी अस्पताल ले जाना पड़ा। इनमें से एक महिला फिसलकर गिर गई। इससे उन्हें चोट आ गई। एक अन्य युवक की अचानक तबीयत बिगड़ गई। महाराष्ट्र के मूल चंद्रपुर जिला निवासी मनोहर की पत्नी मंदाकिनी ताजमहल देखने पहुंची थी। वह कुमार दूधे घनश्याम ग्रुप में आईं थीं। लगभग सत्तर वर्षीया मंदाकिनी साड़ी में पैर उझलने से फिसलकर गिर गईं। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें शांति मांगलिक हॉस्पिटल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने कहा कि एक्सरे के बाद ही चोटों के बारे जानकारी हो पाएगी। फिलहाल अधिक गंभीर चोट मालूम नहीं हो रही है।
इसके अलावा गुजरात से ताजमहल घूमने आए 53 वर्षीय जयंती भाई का बीपी और शुगर लो होने के कारण वह गिर पड़े। वहांमौजूद एएसआई व सीआईएसफ कर्मी तत्काल उनकी मदद के लिए पहुंचे। उन्हें ताज स्थित डिस्पेंसरी में नर्सिंग ऑफिसर रिंकू बघेल ने प्राथमिक चिकित्सा दी। इसके बाद उनको जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
गौरतलब है कि ताजमहल में बुधवार को दिल्ली से आए बुजुर्ग पर्यटक को हार्ट अटैक आ गया था। पिता की तबीयत बिगड़ने पर फौजी बेटे ने उन्हें तुरंत सीपीआर दिया। मुंह से मुंह लगाकर सांसें दीं। बेटे के प्रयास के बाद पिता ने आंखें खोलीं। इसके बाद उन्हें मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
______________________________
Post a Comment
0 Comments