Tribute: ये देश के प्रति प्यार ही था कि अंग्रेज अफसर को थप्पड़ रसीद कर दिया था मरहूम इमामुद्दीन कुरैशी ने
आगरा, 29 नवंबर। मंटोला निवासी मरहूम इमामुद्दीन कुरैशी स्वतंत्रता सेनानी भी रहे थे। एक बार अंग्रेजी शासन का विरोध करते हुए उन्होंने अंग्रेज अफसर को थप्पड़ भी रसीद कर दिया था। लेकिन पुलिस उन्हें कभी पकड़ नहीं पाई। ये संस्मरण उनके पुत्र पत्रकार सिराज कुरैशी ने शोकसभा में सुनाए।
109 वर्षीय इमामुद्दीन कुरैशी का रविवार को देहांत हो गया। मंगलवार को सदर भट्टी में दलित सेवा संघ ने उनकी स्मृति में शोकसभा की। अध्यक्ष राजकुमार नागरथ ने कहा कि सिराज कुरैशी के पिता ने आजादी की लड़ाई में योगदान दिया था।
शोकसभा में यादें ताजा करते हुए सिराज कुरैशी ने कहा कि उनके पिता ने स्वतंत्रता सेनानी होने के बावजूद कभी पेंशन लेने की इच्छा जाहिर नहीं की। उन्होंने देश के विभाजन के समय पाकिस्तान जाने से भी इंकार कर दिया था। लोकतन्त्र में उनकी गहरी आस्था थी, वे हर लोकसभा और विधानसभा में अपने मताधिकार का प्रयोग करते रहे। वे एक धर्मभीरू व्यक्ति भी थे, रमजान में रोजे रखने और नियमित नमाज के प्रति पाबंद रहते थे। वरिष्ठ पत्रकार संजय तिवारी, हिंदुस्तानी बिरादरी उपाध्यक्ष विशाल शर्मा, समी अघाई ने भी संवेदना व्यक्त की।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments