Success: उत्तरकाशी की सिल्कयारा सुरंग में 17 दिनों से फंसे सभी 41 मजदूर सुरक्षित निकाले गए
उत्तरकाशी, (उत्तराखंड), 28 नवंबर। जिले की सिल्कयारा सुरंग के अंदर पिछले 17 दिनों से फंसे सभी 41 मजदूरों को आज मंगलवार की रात्रि सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया गया। सभी स्वस्थ और ठीक है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुरंग से बाहर आए मजदूरों को माला पहनाकर स्वागत किया और हालचाल जाना। केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह भी इस दौरान मौजूद रहे।
विशेषज्ञों की निगरानी में मजदूरों को यहां से निकालने के लिए ड्रिलिंग खत्म हो चुकी है। गौरतलब है कि विगत 12 नवंबर दिवाली के दिन 41 मजदूर सिल्क्यारा सुरंग में फंस गए थे। पूरा देश उनकी सलामती के लिए दुआ कर रहा था।
राहत और बचाव कार्य में लगी टीम ने सबसे पहले आठ श्रमिकों को बाहर निकाला, फिर 15 मजदूर और निकाले गए। फिर यह संख्या 33 हुई और अंत में सभी 41 श्रमिकों को सुरक्षित निकाल लिया गया।सभी श्रमिकों का प्रारंभिक स्वास्थ्य परीक्षण टनल में बने अस्थाई मेडिकल कैंप में किया गया। श्रमिकों को बाहर आते देख वहां खड़े परिजन और बाकी लोग भावुक हो गए। कई लोगों ने जोर-जोर से जयकारे और नारे भी लगाए।
_________________________
Post a Comment
0 Comments