Protest: भारी भरकम जलकर, सीवर कर और सम्पत्ति कर के खिलाफ नेशनल चैंबर हमलावर, सीएम, कैबिनेट मंत्री और नगर आयुक्त जताएंगे विरोध

आगरा, 28 नवंबर। नेशनल चैंबर ने नगर निगम द्वारा भेजे गये भारी भरकम राशि के जल मूल्य, जलकर, सीवर मूल्य, सीवर कर तथा सम्पत्ति कर के बिलों को अप्रासंगिक बताया है और इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलकर विरोध जताने का फैसला किया है। चैम्बर ने मामले को औद्योगिक विकास मंत्री के साथ उठाने और नगर आयुक्त से मिलकर भी बात करने का निर्णय लिया है। 
चैंबर के नगर निगम प्रकोष्ठ, डीआईसी, फायर विभाग समन्वय प्रकोष्ठ की विगत दिवस हुई बैठक में इन बिलों पर चर्चा की गई। अध्यक्षता चैंबर अध्यक्ष राजेश गोयल और प्रकोष्ठ चेयरमैन डॉ. एस. के. साहनी ने संयुक्त रूप से की। अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि पूर्व में किसी प्राइवेट कम्पनी द्वारा गुगल से सर्वे कर अनाप शनाप राशि के  अप्रासंगिक बिल भेजे गये थे। जिसका विरोध उद्यमियों व्यापारियों एवं अन्य कर दाताओं ने किया था। अब पुनः उन्हीं के आधार पर 2023-24 के भारी भरकम बिल जा रहे हैं। जिनमें 2021 से  कर निर्धारण की राशि के साथ अन्तर एवं उसके ऊपर ब्याज की मांग की जा रही है।
डॉ. एस. के. साहनी ने बताया कि नगर निगम ने 29 नवम्बर को बिल संशोधन हेतु एक कैंप लगाना तय किया है। छत्ता वार्ड में बेलनगंज, हींग की मंडी, मंटोला, फाउंड्री नगर एवं शाहदरा क्षेत्र के करदाता अपने बिलों को कैम्प में ठीक करा सकते हैं।
पूर्व अध्यक्ष मुकेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि मंडलीय उद्योग बन्धु में यह निर्णय हो चुका है कि जहां नल या सीवर लाइन नहीं है वहां जलकर एवं सीवर कर नहीं लगना चाहिए। फाउण्ड्री नगर औद्योगिक क्षेत्र अभी तक नगर निगम को हैंड ओवर ही नहीं हुआ है तो वहां बिल भेजने का औचित्य ही नहीं है।
पूर्व अध्यक्ष अनिल वर्मा ने कहा कि गलत बिल जारी करने वाले अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही होनी चाहिए। पूर्व अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने कहा कि सूचना के अधिकार के अधिनियम के  तहत चैम्बर द्वारा सीवर लाइन और जल लाइन से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी मांगी जायेंगी।
बैठक में अनिल अग्रवाल, मनोज बंसल, योगेश जिन्दल, अमर मित्तल, राजीव अग्रवाल,  के. सी. जैन, एस. के. तिहेरिया, अतुल राना, विभव मित्तल, सुरेश चन्द्र बंसल, गोपाल खंडेलवाल, सुशील बंसल, अशोक गोयल, नीरज अग्रवाल, राजकुमार भवानी, सुनील गर्ग, अनिल बोरा, एम बिलाल, एम दानिश, सुशील बंसल, शिशिर गुप्ता उपस्थित थे।
________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments