Protest: बैंड बाजा लेकर नगर निगम पहुंच गए बसपा पार्षद, स्ट्रीट लाइट को पहनाई माला
आगरा, 28 नवम्बर। बहुजन समाज पार्टी के पार्षदों ने मंगलवार को नगर निगम में अनूठा प्रदर्शन किया। वे बैंड बाजे लेकर पहुंचे। नगरायुक्त के कार्यालय के बाहर उन्होंने बैंड बजवाए और कुर्सी पर स्ट्रीट लाइट रखकर उसपर माला डालकर पूजा की। बसपा पार्षदों का आरोप था कि नगर निगम द्वारा उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त नहीं की जा रही है।
विपक्ष के पार्षद दल नेता सुहैल कुरैशी ने बताया कि वह नगर निगम सदन और अधिकारियों को लंबे समय से विपक्ष के पार्षदों के वार्ड की लाइट खराब होने की शिकायत कर रहे हैं। उनकी सुनवाई नहीं हुई।
उनके वार्डों की लाइटें ठीक नहीं की जा रही हैं, जबकि सत्ता पक्ष के पार्षदों को नई लाइट दी जा रही हैं। ऐसे में उनके साथ भेदभाव हो रहा है। जनता परेशान हैं। अधिकारियों को नींद से जगाने के लिए उनके द्वारा बैंड बाजा लेकर प्रदर्शन किया गया।
बसपा पार्षद शेर सिंह ने बताया कि दीपावली पर भी उनके वार्ड में स्ट्रीट लाइट खराब होने से अंधेरा रहा था। क्षेत्र की जनता उनके पास आकर शिकायत करती है। नगर निगम के अधिकारियों को समझना चाहिए कि सभी पार्षद बराबर है। नगर निगम पार्टी से नहीं बल्कि अधिनिमय से चलता है। अगर, अधिकारियों ने भेदभाव खत्म नहीं किया तो आगे इस तरह के और भी आंदोलन किए जाएंगे।
_________________________________
Post a Comment
0 Comments