National Chamber will complain about electricity companies || विद्युत कंपनियों की शिकायत करेगा नेशनल चैंबर
आगरा, 17 नवम्बर। नेशनल चैम्बर के अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा है कि विद्युत वितरण कम्पनियों द्वारा कनेक्शन नहीं दिये जा रहे हैं, औद्योगिकीकरण पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने मांग की कि स्टार्टअप के लिए 50 हॉर्स पावर से कम कनेक्शन का एस्टीमेट बहुत अधिक न बनाया जाये।
गोयल विद्युत सम्बन्धी समस्याओं पर चैंबर की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दक्षिणांचल द्वारा बिल उचित नहीं भेजे जा रहे हैं। न तो प्रतिभूति राशि पर ब्याज दी जा रही है। सोलर एनर्जी का समायोजन नहीं किया जा रहा है और न ही ऑफ सीजन का लाभ दिया जा रहा है। इस सम्बन्ध में चैम्बर शीघ्र दक्षिणांचल के एमडी के साथ एक बैठक करेगा।
उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि बहुमंजिला इमारतों में सोलर एनर्जी कनेक्शन की अनुमति नहीं दी जा रही है, जबकि उस इमारत का स्वामी एक ही है। पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल ने कहा कि इस मामले को चैम्बर केंद्र और राज्य सरकार के समक्ष रखेगा। विद्युत प्रकोष्ठ के चेयरमैन विष्णु भगवान अग्रवाल द्वारा चैम्बर के सदस्यों द्वारा भेजी गयी शिकायतों पर कार्ययोजना बनाई गयी।
बैठक में विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंघल की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान कोषाध्यक्ष योगेश जिन्दल, मनोज गुप्ता एवं अपूर्व मित्तल उपस्थित थे।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments