National Chamber: Problems of industry and trade were raised prominently in the review meeting of the cells || नेशनल चैंबर: प्रकोष्ठों की समीक्षा बैठक में उद्योग, व्यापार की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया
आगरा, 16 नवम्बर। नेशनल चैम्बर के अध्यक्ष राजेश गोयल की अध्यक्षता में गुरुवार को प्रकोष्ठ चेयरमैनों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागीय स्तर पर किये जाने वाली कार्यवाहियों पर समीक्षा की गई।
भूगर्भ जल विभाग एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से अनापत्ति प्रमाण पत्र हेतु की नवीन शर्त पर चर्चा की गई कि औद्योगिक परिसरों में आवश्यक कार्यवाही किये जाने पर विचार किया गया।
उद्यमियों एवं व्यापारियों पर सर्वे की कार्यवाही से होने वाले उत्पीड़न पर चर्चा की गई, जिसमें मत प्रकट किया गया कि सभी विधायकों एवं सांसदों की एक बैठक शीघ्र बुलाई जाये। चैम्बर द्वारा कर प्रशासन एवं शासन से भी पत्राचार किया जायेगा।
रेलवे सम्बन्धी समस्याओं पर भी विचार किया गया। बैठक में शहर में चल रहे अपंजीकृत होटल एवं पीजी का मुद्दा भी उठा।
बैठक में अनिल अग्रवाल, योगेश जिन्दल, सीताराम अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, राकेश चौहान, सीए दीपेन्द्र मोहन, गोपाल खंडेलवाल, नितेश अग्रवाल, नरेन्द्र तनेजा, एस.एन. अग्रवाल, संजय अरोड़ा उपस्थित थे।
Post a Comment
0 Comments