Minister or Tourists, everyone is in danger || मंत्री हों या सैलानी सभी चपेट में! सो रहा है नगर निगम, हेल्पलाइन नंबर भी फेल
आगरा, 30 नवंबर। नगर निगम आवारा और बेसहारा पशुओं पर नियंत्रण पाने में निरंतर विफल हो रहा है। शहर की हर सड़कों पर आवारा सांडों और कुत्तों का आतंक है। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री से लेकर शहर का आम नागरिक इनकी चपेट में आ रहा है। अन्य शहरों या देशों से आने वाले सैलानी भी इनका शिकार बन रहे हैं।
विगत रविवार को श्रीकृष्ण लीला के कार्यक्रम में पहुंचे केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल एक आवारा हिंसक सांड की चपेट में आने से बाल-बाल बचे। इसके बाद पिछले बुधवार को ताजमहल के निकट एक पर्यटक के पैरों में आवारा कुत्ते ने दांत गड़ा दिए। घटना ताजमहल की पूर्वी गेट की बताई जा रही है। बुधवार को कर्नाटक का पर्यटक ताजमहल का दीदार करने के लिए आया था। बताया गया है कि वो पूर्वी गेट के सामने से गुजर रहा था, तभी एक कुत्ते ने हमला बोल दिया। कुत्ते ने पर्यटक के पैर में दो से तीन जगह काट लिया। इस दौरान मौके पर जुटे लोगों ने शोर मचाया, जिसके बाद कुत्ता वहां से भाग गया।
नगर निगम तमाम दावों के बावजूद इन जानवरों पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है। पिछले दिनों नगर निगम ने इस दिशा में काम करने का दावा करते हुए हेल्प लाइन नंबर जारी किया था और इस जानवरों को पकड़वाने के लिए जिम्मेदार अधिकारी डा अजय कुमार सिंह का नाम घोषित किया था, लेकिन हेल्पलाइन नम्बर कभी रिसीव ही नहीं होता और डा अजय कुमार सिंह से शिकायत करने पर भी कोई कार्य आगे नहीं बढ़ता। पिछले दिनों डा अजय कुमार सिंह से शास्त्रीपुरम में आवारा सांडों को पकड़वाने की शिकायत की गई थी, लेकिन उस पर कोई सुनवाई नहीं हुई।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments