"Mera Agra App" started for every information, facility and assistance of Agra || आगरा की हर जानकारी, सुविधा और सहायता के लिए शुरू हुआ "मेरा आगरा एप"
आगरा, 17 नवम्बर। मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी, महापौर हेमलता कुशवाह, जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी, नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल, एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने शुक्रवार को मंडलायुक्त सभागार में 'मेरा आगरा' स्मार्ट सिटी इंटीग्रेटेड एप को संयुक्त रूप से लॉन्च किया।
इस अवसर पर मंडलायुक्त बताया कि एप 'मेरा आगरा' स्थानीय जनता के साथ विदेशी पर्यटकों के लिए बुकिंग हेतु सिंगल विंडो सुविधा एक ही जगह पर उपलब्ध कराने स्मार्ट सिटी, एडीए, नगर निगम की सभी सेवाओं को प्रदान करेगा। मंडलायुक्त ने बताया कि भविष्य में आगरा, मथुरा, वृंदावन एकीकृत बस सेवा को भी इससे जोड़ा जाएगा। यह एप अंग्रेजी व हिंदी भाषा में तैयार किया गया है।
महापौर हेमलता कुशवाह ने कहा कि इस एप से सभी बुकिंग, ऑनलाइन टैक्स की सुविधा, एडीए नगर निगम, स्मार्ट सिटी के कार्यों को देखा जा सकता है।
इस एप में आगरा तथा आस-पास के प्रमुख दर्शनीय स्थल के बारे में जानकारी दी गई है। ताजमहल, लाल किला, सिकन्दरा, फतेहपुर सीकरी, रामबाग, मेहताब बाग, एत्माद्दौला व अन्य स्थलों की ऑनलाइन टिकट बुक के साथ ऐतिहासिक इमारतों को घुमाने हेतु टूरिस्ट गाइडों, शहर की मशहूर खानपान की वस्तुओं के विषय में जानकारी भी शामिल है। स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किये जा रहे उत्पादों से संबंधित जानकारी, समस्त जनप्रतिनिधि, जिले के प्रमुख अधिकारियों के संपर्क सूत्र भी दिए गए हैं। नगर निगम तथा विकास प्राधिकरण से संबंधित ऑनलाइन शिकायत निवारण प्रणाली, जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने की सुविधा भी प्रदान की गई है। सिटी बस से संबंधित जानकारी भी मिल सकेगी। एप में सरकारी विभागों से सम्बन्धित सुविधायें एक ही जगह पर उपलब्ध होंगी, जिनमें नगर निगम से संबंधित हाउस टैक्स, नामांतरण, ट्रेड लाइसेंस, जल कर जमा करने की सुविधा, आगरा विकास प्रधिकरण की ऑनलाइन सुविधा जनहित पोर्टल, ई-ऑक्शन, प्रोपर्टी चालान, ऑनलाइन बिल्डिंग प्लान एप्रूवल की सुविधा, ई-टेण्डरिंग, ट्रैफिक चालान, बिजली बिल जमा करने कि सुविधा, ऑनलाइन बस बुक करने की सुविधा, ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करने की सुविधा, ऑनलाइन पेंशन, ऑनलाइन स्कॉलरशिप आदि सुविधायें तथा आगरा स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा तैयार किये गये प्रोजेक्टों का वर्चुअल टूर, मुख्यमंत्री हैल्प लाइन, एंबुलेंस सर्विस, चाइल्ड हैल्पलाइन, वूमन हैल्पलाइन आदि की भी सुविधा रहेगी।
किसी आपात स्थिति में मोबाइल एप उपयोगकर्ता अपने चार परिचितों को एस.एम.एस. भेज सकता है।शहर में यदि किसी को कोई आपात स्थिति लगती है तो वह व्यक्ति सिटी Emergency में जाकर फोटो क्लिक करके भेज सकता है।
______________________________
Post a Comment
0 Comments