Inter College Indoor Hockey (Women): बीडी जैन आगरा को हराकर के.आर. कॉलेज मथुरा बना विजेता
आगरा, 18 नवंबर। के.आर. (पीजी) कॉलेज, मथुरा ने अन्तर महाविद्यालय इंडोर हॉकी (महिला वर्ग) टूर्नामेंट जीत लिया शनिवार को यहां कृष्णा कॉलेज ऑफ साइंस एंड रूरल टेक्नोलॉजी, बमरौली कटारा में खेले गए फाइनल मुकाबले में मथुरा ने बी.डी. जैन कॉलेज, आगरा को 7-4 से पराजित किया।
टूर्नामेंट में छह टीमों ने प्रतिभाग किया। पहला मैच कृष्णा पी.जी कॉलेज बनाम बी. डी. जैन महाविद्यालय आगरा खेला गया जिसमें बी. डी. जैन महाविद्यालय आगरा ने कृष्णा पी. जी. कॉलेज को 5-3 से पराजित किया।
दूसरा मैच के आर पी जी कॉलेज मधुरा बनाम बी एस ए कॉलेज, मथुरा खेला गया जिसमें के. आर. पी. जी. कॉलेज, मथुरा ने बी.एस.ए. कॉलेज मधुरा को 7-1 से पराजित किया।
इसके बाद फाइनल मैच बी. डी. जैन कॉलेज आगरा बनाम के, आर. पी जी कॉलेज, मथुरा के मध्य खेला गया।
टूर्नामेंट का शुभारम्भ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ए. के. गौतम ने किया गया और समापन पर मुख्य अतिथि डॉ० अखिलेश चन्द सक्सेना (खेल निदेशक) ने विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में चयनकर्ता डॉ के निशात हुसैन, डॉ जयदीप शर्मा, डॉ धर्मवीर सिंह यादव तथा पर्यवेक्षक डॉ दलवीर सिंह ने भी सहयोग किया। संचालन डॉ जय शंकर सिंह आयोजन सचिव द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता में निर्णायक शाहिद अली, अमित, प्रशांत, विपिन आदि रहे। इस अवसर पर डॉ पुष्पा गौतम, डा सरिता शर्मा, हेमलता, डॉ एन के शर्मा, अनुपम यादव, पंकज शर्मा, महेंद्र प्रताप, अखिलेश द्विवेदी कल्पना गुप्ता, सना, पिंकू वर्मा, प्रेमपाल उपस्थित रहे।
___________________________
Post a Comment
0 Comments