Instructions to find vendor for night market in Sanjay Place in 15 days, one month time to improve Paliwal Park || संजय प्लेस में नाइट बाजार के लिए 15 दिन में वेंडर ढूंढने के निर्देश, पालीवाल पार्क को सुधारने के लिए एक माह का समय
आगरा, 16 नवंबर। मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी ने नगर निगम को 15 दिन में संजय प्लेस में नाइट फूड बाजार के लिए वेंडर ढूंढने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नगर आयुक्त नाइट बाजार के आसपास के क्षेत्र के सुंदरीकरण, बेंचेस, साइनेज बोर्ड लगाने के लिए भी निर्देश दिए। सदर में नाइट बाजार के लिए अधिकारियों द्वारा और समय मांगने पर कमिश्नर ने कड़ी नाराजगी जाहिर की।
शहर में नाइट बाजार संचालित करने के लिए बैठक की अध्यक्षता कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने की। उन्होंने कहा कि सदर में नाइट बाजार के लिए दौरा हो चुका है, बैठक भी हो चुकी है लेकिन अभी तक प्रस्ताव तैयार नहीं हुआ है। जल्द प्रस्ताव तैयार किया जाए। संजय प्लेस के लिए भी सुविधाएं जुटाने के लिए नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल को निर्देश दिए। कमिश्नर ने सदर स्थित लाइब्रेरी का भी निरीक्षण किया। पांच वर्षों से बंद पड़ी इस लाइब्रेरी को खोलने एवं पुनः संचालित करने हेतु सिटी मजिस्ट्रेट को प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।
नाइट बाजार की मांग सालों पुरानी है। रात्रि आकर्षण नहीं होने से अधिकांश सैलानी यहां रात को नहीं रुकते और दिल्ली या जयपुर चले जाते हैं। इससे आगरा दिन भर का डेस्टिनेशन बनता जा रहा है। इससे यहां रात्रि प्रवास भी घट रहा है। पर्यटकों रात्रि प्रवास को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन उद्यमी यहां नाइट बाजार, स्मारकों पर लाइटिंग, लाइट एंड साउंड शो, म्यूजिकल फाउंटेन, कल्चरल एक्टिविटी आदि की मांग उठाते रहे हैं।
आगरा। मंडलायुक्त के नेतृत्व में जिलाधिकारी, उद्यान विभाग के अधिकारी और नगर आयुक्त सहित कई अधिकारी हरी पर्वत क्षेत्र में स्थित पालीवाल पार्क का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। इस दौरान मंडलायुक्त ने पालीवाल पार्क में मौजूद लाइट और वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट और पार्क में व्याप्त तमाम व्यवस्थाओं को सही करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि एक महीने का समय और दिया जा रहा है। जिससे इस पार्क की स्थिति को पूर्ण तरीके से सुधार लिया जाए।
पालीवाल पार्क में सुबह घूमने के लिए आने वाले लोगों ने बेंच पर शराब की खाली बोतले, ट्रैक पर नमकीन के खाली पैकेट, पानी की बोतल आदि मिलने, अराजक तत्वों का प्रवेश, योग आकृतियां का टूटा होना, लाइट की व्यवस्था न होना व अन्य समस्याओं को लेकर मंडलायुक्त से शिकायत की थी। उद्यान विकास समिति के सदस्य प्रदीप खंडेलवाल ने कमिश्नर के सामने यह सभी समस्या रखी थी। इसके बाद कमिश्नर अधिकारियों के साथ पालीवाल पार्क का निरीक्षण करने के लिए पहुंची।
मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी, उद्यान अधिकारी और नगर आयुक्त के साथ पार्क का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि पहले से पार्क की स्थिति में काफी सुधार है। सफाई व्यवस्था भी सही से हो रही है। साथ ही यहां पर मेंटेनेंस, पानी की सिंचाई और पार्क में स्थित रेनवाटर हार्वेस्टिंग ऑपरेट होने को लेकर निर्देश दिए गए हैं। प्लांट को जल्द ही शुरू किया जाएगा। ओपन जिम सही से मेंटेन नहीं है और काफी पौधे हैं जो पुराने हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पाली वाल पार्क में जहां बोटिंग होती है। वहां पर लाइटिंग की व्यवस्था सही होनी पानी की सफाई होनी है। जिसके लिए एक महीने का समय दिया गया है। साथ ही पाली वाल पार्क में लाइट एंड साउंड शो का प्रस्ताव भी सरकार को भेजा गया है।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments