Increase in price: सीएनजी वाहनों को झटका, और महंगी हुई गैस, एक दिसम्बर सुबह छह बजे से 79 पैसे की बढ़ोत्तरी
आगरा, 30 नवंबर। संपीड़ित प्राकृतिक गैस या कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) से चलने वाले वाहनों को महंगाई का एक और झटका लगा है। जिले में सीएनजी एक दिसम्बर से 79 पैसे और महंगी होने जा रही है। यह वृद्धि सुबह छह बजे से लागू हो जायेगी।
सीएनजी आपूर्तिकर्ता कम्पनी ग्रीन गैस के मीडिया समन्वयक विनय भारद्वाज ने यह जानकारी दी। यह वृद्धि प्रदेश के तीन जिलों आगरा, लखनऊ और उन्नाव में एक साथ लागू की गई है। जबकि फैजाबाद और सुल्तानपुर में सीएनजी के मूल्य अप्रभावित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि आगरा, लखनऊ और उन्नाव में अभी तक सीएनजी की कीमतें 93.96 रुपये प्रति किलो थीं। 79 पैसे की बढ़ोत्तरी के साथ तीनों जिलों में सीएनजी की नई कीमतें 94.75 रुपये प्रति किलो हो जाएंगी।
फैजाबाद और सुल्तानपुर में पहले से ही सीएनजी के दाम 94.85 रुपये हैं। इसलिए उनमें बढ़ोत्तरी नहीं की गई है।
गौरतलब है कि पिछले तीन -चार साल में सीएनजी के दामों में करीब ढाई गुना तक वृद्धि हो चुकी है। कभी 35-36 रुपये प्रति किलो की दर से मिलने वाली यह गैस अब 94.75 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है।
_____________________________
Post a Comment
0 Comments