Gopashtmi पर्व पर हुए आयोजन

श्रीकृष्ण गौशाला में मनाया गोपाष्टमी का पर्व 
आगरा, 20 नवम्बर। गोपाष्टमी के पर्व पर सोमवार को श्री कृष्ण गौशाला न्यू शाहगंज में श्रद्धालुओं गौवंश की सेवा कर पुण्य कमाया। गौमाता को छप्पन प्रकार की खाद्य सामग्री खिलाई गईं।
इस सेवा में मनीष हरजानी, पूरनचंद, हेमंत भोजवानी, हरीश होतचंदानी, श्याम भोजवानी, भगवान आवतानी, अनिल शर्मा, जे पी धर्माणी, मुरलीधर, जे के मदनानी, दिव्या आवतानी, रश्मि, वर्षा शामिल थे। 
______________________________
यमुना आरती कर लिया गौसेवा का संकल्प
आगरा। श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसायटी की ओर से गोपाष्टमी का पर्व प्राचीन कैलाश मंदिर यमुना घाट पर गो पूजन कर मनाया गया। महंत गौरव गिरी ने वेद मंत्रोच्चारण के मध्य गौ माता का पूजन किया।साथ ही गौ माता को हरा चारा एवं गुड खिलाया।
इस दौरान सोसाइटी संस्थापक अध्यक्ष डॉ मदन मोहन शर्मा, नकुल सारस्वत, सोम शर्मा, आलोक शर्मा, विशेष गिरी, आचार्य अमित दुबे, आचार्य उपदेश पंडित और शुभम दुबे मौजूद रहे।
______________________________
मंत्री ने दिए निर्देश; 31 दिसम्बर तक गोवंश सड़कों, खेतों व गलियों में न दिखें
आगरा, 20 नवंबर। प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास, अल्प संख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज, राजनैतिक पेंशन तथा नगरिक सुरक्षा विभाग धर्मपाल सिंह ने सोमवार को यहां सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ निराश्रित गोवंश की प्रगति समीक्षा बैठक की।
बैठक में उन्होंने कहा कि गोवंश सड़कों पर, किसान के खेतों में, गलियों में दिखाई न दे, इसके लिये एक नवम्बर से 31 दिसम्बर तक एक वृहद अभियान चलाया जा रहा है, यदि गोवंश सड़कों पर, खेतो में, गलियों में दिखाई देगा तो उसको पकड़कर कांजी हाउस भेजा जायेगा। जनपद में ईयर टैगिंग करा दिया गया है, यदि कोई ईयर टैग निकाल देता है तो कांजी हाउस से ही ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी व लेखपाल सूचना देने का काम करेंगे, यदि गोवंश द्वारा जितना भी नुकसान हुआ होगा, पशु मालिक से उसकी भरपाई की जायेगी और कांजी हाउस का भी खर्चा वसूला जायेगा। मंत्री ने जनपद में स्थाई व अस्थाई गौशालाओं में भूसे, चारे, पानी, प्रकाश एवं ठण्ड से बचाव का प्रबन्ध करने के निर्देश भी दिए।
______________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments