Fire: जूता फैक्टरी में आग से अफरा-तफरी
आगरा, 29 नवम्बर। थाना एत्माददौला क्षेत्र की एक जूता फैक्टरी में बुधवार की शाम आग लग गई। फैक्टरी से आग की लपटें उठते देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। फैक्टरी में काम कर रहे कर्मचारी तुरंत बाहर निकल आए। दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया गया है।
सीतानगर कॉलोनी स्थित जूता फैक्टरी में शाम के समय काम चल रहा था, उसी समय शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। मामूली आग ने शीघ्र ही विकराल रूप धारण कर लिया। ये देख कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। वे खुद की जान बचाते हुए फैक्टरी से बाहर निकल गए।
क्षेत्रीय लोगों में भी फैक्टरी की आग ने दहशत का माहौल कायम कर दिया। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। थाना प्रभारी एत्माद्दौला ने बताया कि यह आग केशव सुंदरानी की एसएम फुटवियर कम्पनी में लगी। कुल नुकसान का अंदाजा अभी नहीं लगाया जा सका है।
_________________________________
Post a Comment
0 Comments