Crime: पत्नी से शिकायत क्या कर दी पति ने पड़ोसी महिला पर फेंक दिया कैमिकल

आगरा, 28 नवंबर। ट्रांस यमुना क्षेत्र के नरायच में एक ही मकान में किराए पर रह रहे दो परिवारों में मामूली कहासुनी के बाद विवाद हो गया। पड़ोसी ने महिला के ऊपर ज्वलनशील केमिकल फेंक दिया। पुलिस ने महिला को इलाज के लिए भेजा आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है।
नरायच क्षेत्र की बघेल बस्ती स्थित लालता प्रसाद के मकान में गजेंद्र और अमित अग्रवाल का परिवार किराए पर रहता है। आरोप है कि गजेंद्र मोहल्ले में अमित के परिवार की महिला चंदा के चरित्र को लेकर गलत टिप्पणी करता था। मंगलवार को चंदा ने गजेंद्र की पत्नी से इस बाबत शिकायत की।
गजेंद्र की पत्नी द्वारा जब इस बारे में बात की तो गजेंद्र को गुस्सा आ गया। उसने घर में रखी तेजाब से भरी बोतल उठाई और बर्तन साफ कर रही चंदा के पास जाकर उसके ऊपर ज्वलनशील फेंक दिया। खुद को बचाने के लिए चंदा भागी पर थोड़ा केमिकल उसके ऊपर गिर गया और वो झुलस गई। घटना के बाद आरोपित वहां से फरार हो गया।
एसीपी छत्ता राकेश कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मामले के बाद एसिड अटैक सर्वाइवर्स के शिरोज कैफे की सर्वाइवर्स ने सवाल उठाया है। उनका कहना है कि हाई कोर्ट की रोक के बावजूद खुलेआम तेजाब की बिक्री हो रही है। हर घर में शौचालय आदि साफ करने के लिए तेजाब का इस्तेमाल हो रहा है। ऐसे में मामूली विवाद में भी तेजाब फेंकने की घटनाएं सामने आ रही हैं। 

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments