Breach Of Trust: नेशनल चैंबर के पूर्व अध्यक्ष वार्ष्णेय की शिकायत पर मुकदमा दर्ज, जांच शुरू

आगरा, 23 नवंबर। नेशनल चैंबर के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप वार्ष्णेय की शिकायत पर पुलिस कमिश्नर डा प्रीतिंदर सिंह के हस्तक्षेप से थाना लोहामंडी में मुकदमा दर्ज हो गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
वार्ष्णेय ने अपनी कम्पनी सैन्सिको इण्टरनेशनल के सेल्स एक्जीक्यूटिव पर त्यागपत्र देने के साथ ही कंपनी के डिजिटल डाटा चोरी और दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था।
वार्ष्णेय ने इस मामले को पिछ्ले माह नेशनल चैंबर की पुलिस कमिश्नर के साथ हुई संगोष्ठी में भी प्रमुखता से उठाया था और कहा कि इससे उनकी कंपनी को भारी नुकसान हुआ है। वार्ष्णेय की शिकायत है कि उनके यहां कार्यरत सेल्स एग्जीक्यूटिव आशीष अग्रवाल ने स्वेच्छा से त्यागपत्र देने के बाद कम्पनी का डाटा चुराकर उसका दुरुपयोग करते हुए नियोक्ता को क्षति पहुंचाई। फर्म की गोपनीय जानकारी को लीक किया गया और सभी ग्राहकों को भ्रमित किया गया। व्यापार से सम्बंधित दस्तावेजों/प्रपत्रों का भी दुरुपयोग किया गया। इस प्रकार की ई-मेल सभी ग्राहकों को भेजी गयी। ऐसे ग्राहकों का डाटा कंपनी से चोरी किया।
कर्मचारी ने सभी ग्राहकों को मिथ्या व बनावटी ई-मेल डालीं, कम्पनी के सभी पासवर्डस बदल दिये थे। गोपनीय अभिलेखों के साथ भी खिलवाड़ किया गया। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त पुलिस आयुक्त केशव चौधरी ने ऐसे ही प्रकरण में नौ व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया था। 
पुलिस आयुक्त डा प्रीतिंदर सिंह ने शिकायत को संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए। इसके बाद थाना लोहामंडी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी राजेश सिंह ने अभियुक्त व अन्य के बयान दर्ज करने शुरू कर दिए हैं।
__________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments