धनतेरस पर खिलखिलाए बाजार, सभी बाजारों में दिनभर उमड़ी ग्राहकों की भीड़, यातायात जाम के हालात

आगरा, 10 नवम्बर। पांच दिवसीय दीपोत्सव के पहले दिन धनतेरस पर शुक्रवार को बाजारों में जमकर रौनक दिखाई दी। दोपहर से ही बाजारों में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। बर्तनों से लेकर ज्वैलरी, ऑटो मोबाइल्स, इलेक्ट्रोनिक्स और होम एप्लायंस के शोरूमों पर रात तक भीड़ उमड़ती रही। सबसे ज्यादा भीड़ बर्तनों और सोने, चांदी के आभूषणों की दुकानों पर देखी गई। भीड़ के कारण मुख्य बाजारों से लेकर एमजी रोड और हाईवे पर भी यातायात जाम की स्थिति बनी रही। 
शहर के पुराने बाजारों में भीड़ के कारण लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया। रावतपाड़ा, किनारी बाजार, कसेरठ बाजार, लुहार गली, बेलनगंज, शाहगंज, राजा मंडी, घटिया आजम खां आदि में दिनभर भीड़ लगी रही। भीड़ के कारण बाजारों में यातायात व्यवस्था भी प्रभावित रही और पुलिस कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। 
एमजी रोड स्थित ज्वैलरी शोरूमों में भी दिनभर ग्राहकों की भीड़ लगी रही। धनतेरस पर दोपहिया और चार पाहिया वाहनों पर दीपावली ऑफर ने भी लोगों को खूब लुभाया। इलेक्ट्रॉनिक्स बाजारों में भी रौनक रही। सबसे ज्यादा डिमांड एलईडी की रही। वॉशिंग मशीन, फ्रिज समेत घरों में जरूरत के अन्य सामान को भी लोगों ने खरीदा। लोगों ने छोटे सामान हाथों हाथ खरीदे जबकि महंगे सामानों की बुकिंग कराई। 
शहर के हर बाजार में सड़कों के किनारे सजी दुकानों पर गणेश और लक्ष्मी की मूर्तियां खरीदने के लिए लोगों को भीड़ दिखाई दी। 
_________________________________





ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments