बृजभाषा की फिल्म के साथ पांचवां ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल शुरू
आगरा, 03 नवंबर। ग्लैमर लाइव फीस और आई टी एच एम डॉ बी आर अंबेडकर विश्वविद्यालय के संयुक्त बैनर तले तीन दिवसीय gtiff 2023 की शुरुआत शुक्रवार को जे पी सभागार खंदारी कैंपस में माँ सरस्वती, गणपति एवं दादा साहेब फाल्के के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित करके हुई।
अतिथियों में विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, डॉ बी.आर. अम्बेडकर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशु रानी, पूरन डावर अध्यक्ष एफमेक, अमित सिंह आई ओ एफ एस हज़रतपुर ऑर्डनेन्स, प्रो. लवकुश मिश्रा डीन फॉरेन स्टूडेंट्स अफेयर्स, मिस मरीन बोर्गो, फ्रांस एक्ट्रेस, पी एल शर्मा चेयरमैन बुलंद हाउसिंग, अनिल वर्मा पूर्व अध्यक्ष चैम्बर, रंजीत सामा (सदस्य संगीत नाटक अकादमी यूपी) शामिल थे।
पहले सत्र में फिल्ममेकर, डेलिगेट्स आदि ने रजिस्ट्रेशन कर अपना शेड्यूल एवं आई कार्ड्स प्राप्त किए। फेस्टिवल पैट्रन रंजीत सामा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए इस आयोजन को शहर के नए उद्योग की ज़रूरत बताया। फेस्टिवल डायरेक्टर सूरज तिवारी ने भरोसा जताया कि फेस्टिवल के माध्यम से आगरा में कई शूटिंग बढ़ रहीं हैं जिस से लोगों को काम मिल रहा है। फेस्टिवल के माध्यम से नए लोगों के आने से आगे भी बहुत लोगों को काम मिलेगा।
विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने बताया कि ऐसे आयोजनों से शहर का मान बढ़ता है और एक नई इंडस्ट्री का विकास होता है। प्रो. आशु रानी ने कहा कि इस इंडस्ट्री को सही तरह से शिक्षा से जोड़ने की ज़रूरत है। पूरन डावर ने कहा कि ये एक ऐसे कला की साधना की इंडस्ट्री है जो सही तरीकों से काम करने पर एक पहचान तो बनाती ही है, साथ ही आर्थिक रूप से भी ताकत देती है। फ्रांस से आई मरीन बोर्गो ने इंडिया में लोकेशन को सुखद बताया पर यहाँ अनुमति आदि को बड़ा दर्दभरा बताया।
ओपनिंग फिल्म
पहले दिन बृज भाषा पर बनी फिल्म "बासन" की स्क्रीनिंग हुई। गांव की पृष्ठभूमि और प्रथाओं पर बनी फ़िल्म को मध्य प्रदेश के जितंक गुर्जर ने बनाया है। स्क्रीनिंग के दौरान फ़िल्म की टीम भी थी। फिल्म की स्क्रीनिंग में मंगल सिंह धाकड़, श्रुति सिन्हा, राजीव सिंघल, अरविंद गुप्ता, गगन मित्तल, विनोद यादव, मुकेश नेचुरल, मन शुक्ल, बी एस जोगदंड, सत्यप्रकाश तीतल, प्रो बृजेश चंद्रा आदि उपस्थित थे।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments