खबरें आगरा की........
आगरा, 05 नवंबर। ताजमहल में रविवार को फिर एक पर्यटक चोटिल हो गया। फ्रांस के पर्यटक का पैर फिसलने से वह गिर गए। इससे उन्हें चोट लग गई। सुरक्षाकर्मियों तो जानकारी हुई तो उन्होंने घायल को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। घायल पर्यटक परिवार के साथ आगरा पहुंचे हैं। वह ताज का दीदार करने गए थे। इसी समय हादसा हो गया।
गौरतलब है कि आईएसआई पहले भी ताजमहल में पर्यटकों के चोटिल होने की घटनाएं होती रहीं हैं। इन घटनाओं के बाद ही ताजमहल के बाहर नए सिरे से एम्बुलेंस की तैनाती की गई।
_____________________________
आगरा, 05 नवंबर। डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय पर तोड़फोड़ और प्रदर्शन करने पर एनएसयूआई के दो छात्र नेताओं समेत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
गौरतलब है कि विगत 31 अक्टूबर को परीक्षा, परिणाम आदि में समस्या के आरोप लगाकर एनएसयूआई के दो छात्र नेता अंकुश गौतम और गौरव शर्मा ने अन्य छात्रों के साथ प्रदर्शन किया था। छात्र नेताओं ने रजिस्ट्रार को परीक्षा नियंत्रक के कमरे में बंद कर दिया और परीक्षा नियंत्रक की नाम पट्टिका को तोड़कर फेंक दिया था।
मुख्य प्रानुशासक मनु प्रताप सिंह की शिकायत पर थाना हरीपर्वत पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
__________________________
आगरा, 05 नवंबर। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) में सेवारत युवा कवयित्री पूनम जाकिर के कविता संग्रह 'नाच' को भोपाल के हेमंत फाउंडेशन द्वारा वर्ष 2023 के लिए सर्वश्रेष्ठ कविता संग्रह चुना गया है।
हेमंत फाउंडेशन की अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव और सचिव डॉ. प्रमिला वर्मा ने इस पुरस्कार की घोषणा की। हेमंत फाउंडेशन पिछले 21 वर्षों से साहित्य जगत में पहचान बनाए हुए है। पूनम जाकिर को 22वां हेमंत स्मृति कविता सम्मान भोपाल में होने वाले समारोह में प्रदान किया जाएगा।
_________________________
Post a Comment
0 Comments