होप ऑन होप ऑफ बसों और सफाई क्यूआरटी वाहनों को दिखाई अफसरों ने हरी झंडी

आगरा, 04 नवंबर। मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी, जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी, नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल द्वारा शनिवार को 'आई लव आगरा' सेल्फ़ी पॉइंट से पर्यटकों की सुविधा के लिए होप ऑन होप ऑफ बसों को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इन बसों के माध्यम से पर्यटक जिले के ऐतिहासिक स्मारकों का भ्रमण कर सकेंगे।
मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी ने ताजमहल एवं उसकी परिधि में त्वरित सफ़ाई के लिए पांच क्यूआरटी वाहनों को भी हरी झंडी दिखाई। नगर निगम द्वारा जारी किए गए व्हाट्सएप नंबर पर शिकायत दर्ज होने के बाद क्यूआरटी टीम मौके पर जाकर तुरंत सफ़ाई कार्य करेगी।
आगरा-मथुरा सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड द्वारा पर्यटकों की सुविधा के लिए पांच वातानुकूलित इलेक्ट्रिक होप ऑन होप ऑफ बसें तैयार कराई गई हैं। इन टूरिस्ट फ्रेंडली बस में 28 यात्री सफर कर सकते हैं। 
आगरा कैंट स्टेशन से पहली बस सुबह आठ बजे से मिलेगी और 20 मिनट तक आगरा कैंट स्टेशन पर रहेगी। 
होप ऑन होप ऑफ बसों का एक रूट आगरा कैंट से शिल्पग्राम, आगरा फोर्ट, एत्माद्दौला, सिकंदरा, गुरु का ताल, आईएसबीटी, आगरा कैंट होगा और दूसरा रूट आगरा कैंट, शिल्पग्राम, आगरा फोर्ट, एत्माद्दौला, गुरु का ताल, सिकंदरा से फतेहपुर सीकरी रहेगा।
वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बस में आटोमेटिक दरवाजे, जीपीएस युक्त पांच कैमरे, चलो एप पर लाइव ट्रैकिंग, ई टिकटिंग, गाइड, रूट चार्ट डिस्प्ले बोर्ड की सुविधा होगी।
नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि नगर निगम परिक्षेत्र में अवस्थित विश्वदाय स्मारकों तथा अन्य ऐतिहासिक स्थलों के आसपास उच्च स्वच्छता मानक स्थापित करने हेतु क्विक रिस्पॉन्स टीमों का गठन किया गया है। ये क्यूआरटी टीम प्रातः 05 बजे से सायं 07 बजे तक सफाई कार्य सुनिश्चित करेंगी। प्रत्येक टीम में एक बजाज टेंपो व सफाई के आवश्यक सभी उपकरण, तीन सफाई मित्र, सफाई में प्रयुक्त होने वाली सामग्री रहेगी। दो क्यूआरटी वाहन ताजमहल पर तैनात रहेंगे। एक क्यूआरटी आई लव आगरा सेल्फी प्वाइंट से ताज के पूर्वी गेट तक दूसरी पूर्वी गेट से दक्षिणी गेट होते हुए पश्चिमी गेट तक, तीसरी आगरा फोर्ट से बिजलीघर चौराहा, फोर्ट रेलवे स्टेशन, झलकारी बाई चौराहे तक, चौथी क्यूआरटी टीम जमुना किनारा रोड से एतमाद्दौला थाने तक सफाई कार्य सुनिश्चित करेगी। कोई भी आम आदमी, पर्यटक कंट्रोल रूम के मोबाइल स.9068133345 पर गंदगी दिखाई देने पर शिकायत दर्ज करा सकता है, या टोल फ्री नम्बर 1533 पर कर सकता है।
__________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments