फांसी लगाने जा रही लड़की को पुलिस ने तुरंत पहुंचकर बचाया
आगरा, 05 नवंबर। थाना न्यू आगरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग लड़की को फांसी लगाकर जान देने से रोक लिया। लड़की अपने पिता द्वारा डांटे जाने से आहत थी।
थाना न्यू आगरा प्रभारी राजीव कुमार विगत सायं थाने से गश्त पर जा रहे थे। इसी दौरान अल्कापुरी का रहने वाला एक व्यक्ति आया और उसने अपनी बेटी द्वारा आत्महत्या का प्रयास करने की सूचना दी। थाना प्रभारी तत्काल महिला पुलिस को साथ लेकर मौके पर पहुंचे तो घर के अंदर के कमरे में लड़की पंखे से फंदा बनाकर स्टूल पर खड़ी हो फांसी लगाने जा रही थी।
थाना प्रभारी ने उससे बातचीत कर समझाया तो वह स्टूल से उतर गई। पुलिस टीम ने उसे तत्काल पकड़ा और फिर प्यार से बातचीत कर समझाया। पुलिस ने उसके स्वास्थ्य की जांच भी कराई। प्राथमिक उपचार के बाद परिवारीजन उसे साथ ले गए।
न्यू आगरा पुलिस ने परिवारीजनों को बेटी से अच्छे से पेश आने और लड़की को भी भविष्य में ऐसा कदम न उठाने के लिए समझाया।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments