Sad news: शुक्रवार को आ सकता है शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता का पार्थिव शरीर, मुख्यमंत्री ने जताया शोक, आर्थिक मदद की घोषणा
आगरा/लखनऊ, 23 नवंबर। जिला शासकीय अधिवक्ता बसंत गुप्ता के बेटे सेना में कैप्टन शुभम गुप्ता की शहादत को लेकर शहरवासियों को हर आंख नम है। बसंत गुप्ता के निवास पर शोक व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है। इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैप्टन शुभम गुप्ता को श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम योगी ने अपने एक्स अकाउंट पर शोक संतृप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार इस दुःख की घड़ी में शोकाकुल परिजनों के साथ है।
मुख्यमंत्री योगी ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद शुभम गुप्ता के नाम पर करने की भी घोषणा की है।
बता दें कि जम्मू के राजोरी में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार सैन्यकर्मी बलिदान हो गए। इनमें आगरा के सपूत कैप्टन शुभम गुप्ता भी शामिल हैं। शुभम वर्ष 2015 में सेना में भर्ती हुए थे। वर्ष 2018 में उन्हें कमीशन मिला था। शुभम की पहली पोस्टिंग ऊधमपुर में हुई थी।
कैप्टन शुभम का चयन सिग्नल कोर में हुआ लेकिन उन्होंने अपना कोर बदल दिया और नौ पैरा की ट्रेनिंग ली। बेलगाम में 40 दिन की ट्रेनिंग दी गई, इसके साथ ही वे नौ पैरा के हिस्सा बन गए। नौ पैरा में उन्हें कमांडो की ट्रेनिंग दी गई, 100 जाबांजों में से किसी एक का चयन इस ट्रेनिंग के लिए होता है। वे छह महीने पहले कमांडो की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आगरा आए थे, इसके बाद परिजनों को पता चला कि वे अब वे नौ पैरा में हैं।
इस बीच परिवार से मिली जानकारी के अनुसार शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता का पार्थिव शरीर शुक्रवार को यहां आने की उम्मीद है। उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव कुआं खेड़ा में होगा।
बड़े मिशन पर हूं पापा
प्रतीक एन्क्लेव, ताजनगरी के रहने वाले कैप्टन शुभम गुप्ता के पिता जिला शासकीय अधिवक्ता बसंत गुप्ता की आंखें नम हैं। गला भरा हुआ है। उनका कहना है कि दो दिन पहले बेटे से बात हुई थी, बताया था कि एक बड़े मिशन पर हूं। मिशन पूरा होने के बाद शादी कर लुंगा, वे जब भी बेटे से कहते थे कि अब शादी कर ले वह कहते थे कि बड़ा काम है पूरा होने के बाद शादी करुंगा।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments