कजाकिस्तानी भक्त भी आगरा में कर रहे दीपदान
आगरा, 04 नवंबर। शहर के श्रीजगन्नाथ मंदिर में हर वर्ष कार्तिक माह में दीपदान का आयोजन किया जाता है। इस बार सैकड़ों स्थानीय भक्तों के साथ कजाकिस्तान के भक्त भी दीपदान महोत्सव में शामिल होने पहुंचे हैं।
तड़के चार बजे से मंदिर पहुंचकर कार्तिक स्नान, मंगला आरती और नगर कीर्तन के साथ इनके दिन की शुरुआत होती है। सत्य और प्रेम की खोज में भटक रहे कजाकिस्तान के लगभग 25 श्रीकृष्ण के अनुयायी भारत पहुंचे हैं। ये भक्तजन आगरा के बाद वृन्दावन और जयपुर के भी श्रीकृष्ण के मंदिरों में भी पहुंचेंगे।
श्रीजगन्नाथ मंदिर (इस्कॉन) के अध्यक्ष अरविन्द प्रभु ने बताया कि कजाकिस्तान से आए लोग प्रातः शहर व संध्या काल में ग्रामीण क्षेत्र में नगर कीर्तन कर श्रीकृष्ण की भक्ति के रंग बिखेर रहे हैं। शुक्रवार को बाह क्षेत्र में नगर कीर्तन किया गया। प्रातः व संध्या में तुलसी माता का पूजन व परिक्रमा की जाती है। कुछ कजाकिस्तानी कार्तिक माह में कार्तिक स्नान भी कर रहे हैं, जो प्रातः चार बजे मंदिर पहुंच जाते हैं। उद्देश्य विश्व में प्रेम, सत्य और आपसी सद्भाव को बिखेरना है। संध्या काल में आरती के उपरान्त मंदिर परिसर में प्रतिदिन 28 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक दीपदान का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 501 दीपक प्रज्ज्वलित किए जाते हैं। कजाकिस्तानी अनुयायी भी इसमें भक्ति भाव से हिस्सा लेते हैं और संकीर्तन करते हैं।
_____________________________
Post a Comment
0 Comments