फिल्म फेस्टिवल के अंतिम दिन दिल को छू गईं कहानियां

आगरा, 05 नवंबर। डॉ बी आर अंबेडकर विश्वविद्यालय और ग्लैमर लाइव फ़िल्म्स के संयुक्त बैनर तले चल रहे पांचवें ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के अंतिम दिन फिल्मों की कहानियां दिल को छू गईं।
सुबह से ही फ़िल्म की स्क्रीनिंग शुरू हो गई थी, एक से बढ़कर एक फ़िल्म और उसकी कहानियां ने दर्शकों के दिल में प्रभाव छोड़ा। ईरान से इन द नेम ऑफ ट्रूथ, अमेरिका से एंटर द रूम, बांग्लादेश से ए नाईट इन द पार्क, मुम्बई टू आगरा, गोवा से सेक्रेड फारेस्ट ऑफ गोआ, अमेरिका से हनी, ग्वालियर से व्हाट ए बिग डील, मेरी लाडो, कोटा से हसरतें, कानपुर से पापा तुम न समझोगे, डरपोक, पिरामिड पुणे से, दिल में एक राज़ एटा से, गुमनाम धरोहर, UP80 ए क्राइम स्टोरी आगरा से सावन कुमार की प्रमुख रहीं।
बीच में एक पैनल डिसकशन हुआ जिसको मॉडरेट लेखक निर्देशक सूरज तिवारी ने किया। पैनल में दिल्ली से आई क्यूरेटर और प्रोग्रामर सुनयना कट्टा थी जो कि फ़िल्म फेस्टिवल्स का जाना पहचाना नाम है, पैनल में प्रसिद्ध लेखक निर्देशक ऋतुराज त्रिपाठी भी थे। मंडली फ़िल्म ने और पानी की एक बूंद ने जो कोलकाता से आई थी सब का दिल मोहा।
फेस्टिवल निदेशक सूरज तिवारी ने बताया कि अवार्ड्स नाईट में जो फिल्में जीती उन्हें अवार्ड्स भी दिए गए। दुर्गा सांस्क्रतिक कला केंद्र ने प्रस्तुतियां दी। मनीष शर्मा के ग्रुप ने शिव एक्ट करके समा बांध दिया।
प्रमुख जनों में कुलपति प्रो आशु रानी, प्रेस कौंसिल ऑफ इंडिया की आरती त्रिपाठी, आइसना के शिवशंकर त्रिपाठी, प्रो. लवकुश मिश्रा, राजीव सिंघल, फ्रांस की मोरिन बोर्गो, ईशान देव, जुगल किशोर पूर्व सांसद एवं प्रवक्ता भाजपा, फेस्टिवल पैट्रन रंजीत सामा शामिल रहे। 
बांग्लादेश की बेस्ट सोशल सटायर फ़िल्म, बेस्ट एनवायरनमेंट फ़िल्म सेक्रेड फारेस्ट ऑफ गोवा, व्हाट आ बिग डील दीपमाला, बेस्ट एजुकेशन फ़िल्म मेरी लाडो, हसरते बेस्ट सिनेमेटोग्राफी, जया सिंह बेस्ट एक्ट्रेस शार्ट फ़िल्म, सचिन बेस्ट सोशल रिफॉर्म फ़िल्म डरपोक, बेस्ट फीचर बासन, मोटिवेशनल फ़िल्म मुझे स्कूल नहीं जाना, हेमा रेगीनाल्ड बेस्ट एक्ट्रेस गोदान फ़िल्म, सुज़ैल खान बेस्ट फँसटास्टिक एफर्ट फ़िल्म, शैलेन्द्र नरवर बेस्ट हेरिटेज डॉक्यूमेंट्री, अनुज उपाध्याय को बेस्ट सिंगर म्यूजिक वीडियो, सुमन कर्मकार बेस्ट एनीमेशन फ़िल्म लीना बांदिल बेस्ट स्टोरी शार्ट फ़िल्म को पुरस्कार दिए गए। सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर मुम्बई से आई अर्चना गुप्ता थी जिन्होंने कई अवार्ड्स फिल्ममेकर्स को दिए।
____________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments