खबरें आगरा की.......

खराब निकले भोजन के पैकेट कूड़े में फेंके, भूखी रहीं शिक्षिकाएं 
आगरा, 02 नवम्बर। जिला आपदा कमेटी के प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रही शिक्षिकाओं को गुरुवार को अपने भोजन के पैकेट कूड़े में फेंकने पड़े। 
यह प्रशिक्षण आगरा कालेज विधि संकाय में चल रहा है। इस आठ दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शिक्षकों, लेखपालों सहित विभिन्न विभागों के 3500 कर्मचारी भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षणार्थियों को गुरुवार को दिए गए खाने के पैकेट खराब निकले। दुर्गंध आने पर प्रशिक्षण के लिए आईं शिक्षक महिलाओं को खाना के पैकेट कूड़ेदान में फेंकने पड़े। उन्होंने खाना नहीं खाया।
इस संबध में प्रशिक्षण के प्रभारी एडीएम वित्त एवं राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव का कहना है कि कुछ पैकेट में खाना खराब होने की शिकायत मिली है। गरम खाना प्लास्टिक की थाली में पैक होने से खराब हुआ। बाकी पैकेट में खाना ठीक है। सभी लोग खाना खा रहे हैं। यहां आठ नवंबर तक कर्मचारियों को आपदा के समय जनहानि व दुर्घटना से बचाव का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
___________________________
पांचवां ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल तीन नवंबर से
आगरा, 02 नवंबर। पांचवां ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल तीन नवंबर से प्रारंभ होगा।  फेस्टिवल के संस्थापक और निदेशक सूरज तिवारी ने बताया कि पहले दिन उदघाटन सत्र में डॉ बी.आर. अम्बेडकर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशु रानी अध्यक्षता करेंगी। 
पहले दिन बृज भाषा की फिल्म "बासन" की स्क्रीनिंग की जाएगी। फिल्म की टीम मध्य प्रदेश से आयेगी। फेस्टिवल के दूसरे दिन सुबह से ही देश-विदेश की फिल्मों की स्क्रीनिंग का सिलसिला चलता रहेगा।
____________________________


दशहरा घाट पर चार नवम्बर को 'गंगा उत्सव'
आगरा, 02 नवंबर। प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग ने अवगत कराया है कि चार नवंबर को दशहरा घाट, ताजगंज, आगरा पर सुबह नौ बजे से 'गंगा उत्सव' आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि गंगा नदी को चार नवम्बर 2008 को राष्ट्रीय नदी घोषित किया गया है, जिसके उपलक्ष्य में 'गंगा उत्सव' कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष इस तिथि को मनाया जाता है। उत्सव का उद्देश्य गंगा नदी के संरक्षण के लिये जन जागरूकता बढ़ाना, सामाजिक रूप से प्रासंगिक कारणों में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराना एवं गंगा नदी को स्वच्छ रखने के लिये जिम्मेदारी की भावना विकसित कराना है।
इसी उपलक्ष्य में सुबह नौ बजे घाट की सफाई, रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। सायं 05:30 बजे से महाआरती का आयोजन एवं दीपदान कार्यक्रम भी होगा।
-----------------------------------------------
दिल का रोग हर उम्र की ओर
आगरा। ईशान हार्ट सेन्टर के द्वारा लगाये गये निःशुल्क ह्रदय परामर्श चिकित्सा शिविर में 52 लोगों के दिल की जांच हुई। मरीजों को निःशुल्क दवाएं भी वितरित की गई।
डॉक्टर ईशान गुप्ता ने अपनी पांच सदस्यीय टीम के साथ मरीजों की जांच की। डा ईशान ने बताया कि शिविर प्रत्येक माह के प्रथम गुरुवार को लगाया जाएगा। शिविर में छह साल के एक बच्चे का दिल बहुत कमजोर था जिसके अभिभावक को उचित परामर्श दिया गया। शिविर में समाजसेवी वीरेन्द्र गुप्ता भी मौजूद रहे।
_______________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments