हवाई फायरिंग करने वाले नेता को पुलिस ने हवालात में डाला
आगरा, 02 नवंबर। थाना शाहगंज पुलिस ने हूटर लगी गाड़ी में चलने वाले और हवाई फायरिंग करने वाले एक नेताजी को हवालात की हवा खिला दी।
इस हिंदूवादी नेता ने सोशल मीडिया पर हूटर वाली गाड़ी से चलने और फायरिंग करने का वीडियो पोस्ट किया था। वीडियो वायरल होने के चंद घंटे बाद ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
शाहगंज क्षेत्र में अर्जुन गिर्ज नाम का युवक रहता है। वह अपने आप को हिंदूवादी नेता कहता है। इलाके में रसूख जमाने के लिए उनसे कुछ दिन पहले हूटर वाली गाड़ी में काफिले के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। वीडियो में वह हाथ में एक दोनाली बंदूक लेकर चलता दिख रहा है। इसके बाद वह गाड़ी से उतरकर हवाई फायर कर देता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
पुलिस ने वीडियो पर संज्ञान लिया। कुछ घंटे बाद ही हिंदूवादी नेता को गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया गया। उसका हवालात में बंद होने का फोटो भी सोशल मीडिया पर आ गया है। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि वीडियो में जिस बंदूक से आरोपी फायरिंग करता दिख रहा है वो एयर गन है। उसके पास से गन बरामद कर ली गई है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।
________________________
Post a Comment
0 Comments